Fashion

Bihar Passengers Going to Kumbh Created Ruckus at Nawada Station in Godda New Delhi Humsafar Express ANN


Nawada News: प्रयागराज होकर आने-जाने वाली ट्रेनों की हालत इन दिनों महाकुंभ के चलते खराब है. स्थिति ऐसी है कि कंफर्म टिकट वालों की भी गाड़ी छूट जा रही है. वे लोग ट्रेनों में भीड़ के चलते चढ़ तक नहीं पा रहे हैं. भीड़ इस कदर हो रही है कि जो झेल लिया वो जरूर ट्रेन में चढ़ जा रहा है. सोमवार (10 फरवरी) की रात नवादा रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों ने गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए हंगामा कर दिया.

ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो कई डिब्बों के गेट बंद थे. गाड़ी के बाहर की भीड़ देखकर ट्रेन के अंदर का कोई व्यक्ति गेट खोलने की हिम्मत नहीं कर रहा था. इस बीच बाहर से लोग गेट खोलने के लिए चिल्लाते रहे. कई यात्रियों ने गेट पर लगे शीशा को तोड़ने की भी कोशिश की. इस बीच किसी तरह कुछ गेट खोल दिए गए. इसके बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी वाली स्थिति देखने को मिली. 

हजारों की संख्या में दिखी कुंभ जाने वालों की भीड़

महाकुंभ में स्नान के लिए हर दिन नवादा से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है. हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर दिखते हैं. जो भी ट्रेन आती है सबकी हालत करीब एक जैसी होती है. सबसे बड़ी बात है कि ट्रेनें पहले से ही फुल होकर आ रही हैं इसलिए लोग चढ़ भी नहीं पाते हैं. सोमवार को गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए तो कई यात्रियों के बीच तो लड़ाई भी हो गई. कुछ यात्री तो दूसरे यात्रियों के सिर पर ट्रॉली बैग फेंककर किसी तरह ट्रेन में चढ़ते दिखे.

रेलवे प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था नहीं

स्थिति तब और बिगड़ गई जब दरवाजा खुलने के बाद यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. यात्री गाली-गलौज करने लगे. कई कंफर्म टिकट वाले यात्री भी भीड़ के कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. उन लोगों ने कहा कि रेल प्रशासन की ओर से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. प्लेटफॉर्म पर खड़े होने की भी जगह नहीं है. यात्रियों ने रेल प्रशासन से बेहतर इंतजाम की मांग की. नवादा स्टेशन पर दो मिनट ही गोड्डा नई दिल्ली हमसफर का स्टॉपेज है लेकिन भीड़ को देखते हुए करीब 12 मिनट की देरी से ट्रेन यहां से आगे के लिए चली.

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh: महाकुंभ में जाने के लिए मधुबनी स्टेशन पर जमकर हुआ हंगामा, AC बोगी के तोड़े गए शीशे, बाल-बाल बचे यात्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *