Fashion

Bihar Panchayati Raj Department will appoint more than 15 thousand posts ann


Panchayati Raj Vacancy: लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के बाद बिहार में जॉब की बहार आ गई है. बिहार सरकार का पंचायती राज विभाग पंद्रह हजार से भी ज्यादा पदों पर नियुक्ति करेगा. यह जानकारी विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने शुक्रवार (07 मई) को दी. उन्होंने बताया कि ये नियुक्तियां विभिन्न पदों पर होंगी.

4351 स्थाई पदों पर होगी नियुक्ति

मंत्री केदार गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें 4351 स्थाई पदों पर जबकि संविदा पर 11,259 पदों पर नियुक्ति होगी. विभाग की तरफ से कुल 15,610 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जानकारी के अनुसार स्थाई पदों पर होने वाली नियुक्ति में पंचायत राज पदाधिकारी के पद के लिए 112, अंकेक्षण के पद पर 28, पंचायत सचिव के पद पर 3525, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) 504, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना), 01, कार्यालय परिचारी 05, जिला परिषद कनीय अभियंता 104, जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 72 पदों पर नियुक्ति होगी.

वहीं मंत्री केदार गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि अस्थाई पद (संविदा) के तहत लेखापाल सह आईटी सहायक के लिए 7070, तकनीकी सहायक के लिए 556, कार्यालय सहायक /डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 03, ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1400 और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के लिए 2230 पदों पर नियुक्ति होगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्ति के लिए अधियाचना संबंधित को भेज दी गई है. मंत्री केदार गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली नियुक्तियों के लिए विभिन्न पदों के नियुक्ति/नियोजन का स्रोत बीपीएससी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बीजीएसवाईएस,  एसपीआरसी, बेल्ट्रॉन और जिला पदाधिकारी होंगे.

इन विभागों में भी आने वाली है वैकेंसी

बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग में नियुक्ति की बात कही गई है. मंत्री मंगल पाण्डे ने कृषि विभाग के अन्तर्गत सभी स्तर के रिक्त पदों पर शीघ्र ही रिक्तियां निकालने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से खाली पदों की लिस्ट जल्द देने को कहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी विभिन्‍न पदों पर करीब 45 हजार रिक्तियां निकाली गई हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Job: फटाफट सरकारी नौकरी के लिए हो जाइए तैयार, बिहार में जल्द ही कृषि विभाग में भी आएगी वैकेंसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *