Fashion

bihar palm tree fell ON bike rider two youths died In nalanda ann


Palm Tree Fell On Bike Rider In Nalanda: नालंदा के बिहार थाना इलाके के हॉस्पिटल मोड़ के पास शुक्रवार (2 अगस्त) की दोपहर सड़क किनारे ताड़ का पेड़ अचानक बाइक सवार पर गिर जाने से दो युवक की मौत हो गई. सबसे बड़ी बात यह रही कि ताड़ का पेड़ गिरने के समय टोटो और टम्पू सवारी से भरा पीछे रह गया था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलने के बाद नगर आयुक्त, एसडीएम, समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की.

लोगों ने मौके पर पहुंचकर किया हंगामा

मृतक की पहचान बिहार थाना इलाके के इमादपुर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय शाहबाज ओर दूसरा 23 वर्षीय सुजाऊल इस्लाम के रूप में हुई है, दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर बैठकर बाजार किसी काम से निकले के थे, मगर रस्ते में ही यह घटना घट गई. मृतक के परिजनों को जैसे ही यह सूचना मिली तो आनन फानन में सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए उसके बाद जमकर हंगामा करने लगे.

इतना ही नहीं हॉस्पिटल मोड़ के पास बिजली विभाग के कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे. तब जान बचाकर बिजली कर्मी भागे. एक घंटे से बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ जाम है. वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया जा रहा है, ताकि स्थिति नियंत्रण मे हो, घंटों बीत के बाद भी शव को पुलिस अपने कब्जे में नहीं लिया क्यों की लोग विरोध कर रहे थे.  

परिवार वालों को दिया जाएगा मुआवजा 

एडीएम अभिषेक पलासिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हैं, घटना घटी है मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे ताड़ का पेड़ था, जो बाइक सवार पर गिरा है. जिससे दो युवक की मौत हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ गिरा है. बाकी सब पेड़ को काटने के लिए वन विभाग को सूचना दी जाएगी. लोगों के शांत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में NH-30 को जामकर आक्रोशितों ने की आगजनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *