Fashion

Bihar No Holiday On The Birth Anniversary Of These Great Men In Bihar University Calendar 2024 Released ANN


पटनाबिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर राजभवन से विश्वविद्यालय और कॉलेजों में छुट्टियों के लिए साल 2024 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा विभाग की तरह विश्वविद्यालय के कैलेंडर में भी छुट्टियों की कटौती की गई है. इस बार बिहार के कॉलेजों में 89 दिनों की छुट्टी होगी जबकि 2023 में 92 दिन की छुट्टी थी.

दो अक्टूबर को बंद रहेंगे कॉलेज

कैलेंडर के अनुसार कुल तीन दिनों की छुट्टी में कटौती की गई है. इनमें महत्वपूर्ण बात यह है कि कई महापुरुषों की जयंती पर 2024 में छुट्टी नहीं दी गई है. 14 नवंबर बाल दिवस यानी जवाहरलाल नेहरू की जयंती और 3 दिसंबर को होने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर भी कॉलेज खुले रहेंगे. इसके अलावा 2024 में कर्पूरी ठाकुर, बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर भी कॉलेज खुले रहेंगे. 2023 में इन महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी दी गई थी. हालांकि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती की छुट्टी 11 अक्टूबर को दी गई है, लेकिन यह छुट्टी 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टी में शामिल है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 2 अक्टूबर को कॉलेज बंद रहेंगे.

बता दें कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कैलेंडर के लिए 30 नवंबर को तीन कुलपतियों की कमेटी का गठन हुआ था. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय के तीनों कुलपतियों को शामिल किया गया था. तीनों की सहमति से कॉलेज में अवकाश की रिपोर्ट को राजभवन को सौंपा गया जिस पर विचार विमर्श करने के बाद राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर राजभवन सचिवालय से 2024 का कैलेंडर जारी किया गया है.

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?

बिहार के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की कुल छुट्टी 89 दिनों की होगी. इनमें 77 दिनों की अतिरिक्त छुट्टी और 12 रविवार शामिल हैं. 77 अतिरिक्त छुट्टी में 30 दिन गर्मी की छुट्टी होगी. इसके बाद लंबी छुट्टी 10 दिनों की दीपावली और छठ के लिए 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक रहेगी. क्रिसमस के लिए 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आठ दिनों की छुट्टी रहेगी.

इसके अलावा होली के लिए 24 से 27 मार्च और दुर्गा पूजा के लिए 10 से 13 अक्टूबर तक चार-चार दिनों की छुट्टी रहेगी. वहीं मुस्लिम के त्योहारों में ईद के लिए 11 और 12 अप्रैल जबकि मुहर्रम के लिए 17 और 18 जून को दो-दो दिनों की छुट्टी रहेगी. कैलेंडर में निर्देश दिया गया है कि चांद निकलने पर त्योहारों की गिनती होती है उस अनुसार छुट्टी में फेरबदल भी हो सकता है. गर्मी की 30 दिनों की छुट्टी प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं के लिए होगी जबकि कॉलेज कार्यालय कर्मचारियों के लिए या छुट्टी नहीं रहेगी.

यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: ‘ऊपर से दबाव मिला है…’, किसने रोकी PM मोदी के गढ़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *