Bihar News: मोतिहारी में क्राइम ब्रांच की पुलिस बन कर स्वर्ण दुकान पर पहुंचे दो ठग, लगा दिए लाखों की चपत
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar News:</strong> मोतिहारी शहर के रिहायसी इलाके में मंगलवार को क्राइम ब्रांच की पुलिस बन कर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से दिनादाहड़े ठगी की घटना को अंजाम दिया है. शहर के मेन रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ओम साईं ज्वेलर्स दुकान पर दो ठग पहुंचे और अपना परिचय क्राइम ब्रांच की पुलिस पदाधिकारी बताकर ज्वेलर्स दुकान मालिक पारस प्रसाद स्वर्णकार को भय में ले लिया. स्वर्ण व्यवसायी पारस प्रसाद स्वर्णकर के गले का चेन, हीरा जरित लाकेट, हीरे के आभूषण और सोने का अंगूठी, साथ में बैग (पर्स)में रखे ग्राहकों की मरम्मती के लिए ले जा रहे स्वर्ण आभूषणों को देखने के नाम पर ठग लिया है. ठगी की गई आभूषणों की अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, ठग जब दुकान से निकल गए तो स्वर्णकार को सुझा की कही हम ठगे तो नहीं गए. जिसकी जानकारी नगर थाना को फोन पर दी. सूचना मिलते ही नगर थाना मौके पर पहुंची. घटना में नगर थाना पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्वर्णकार ने कराई प्राथमिकी दर्ज </strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, स्वर्णकार को जब तक महसूस हुआ कि कोई व्यक्ति उसको ठग रहा है तब तक दोनों ठग दुकान से निकल चुके थे. वहीं, स्वर्णकार ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इस मामले में जानकारी मिलते ही मोतिहारी सदर एएसपी शिखर चौधरी स्वर्ण दुकान पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मामले में जांच शुरू कर दी. साथ ही पुलिस दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठग को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा- एएसपी </strong></p>
<p style="text-align: justify;">सदर एएसपी शिखर चौधरी ने घटना में जानकारी देते हुए बताया कि दो ठग अपने को क्राइम ब्रांच की पुलिस बताकर स्वर्णकार को भय में लेकर कुछ आभूषण की ठगी की है. पुलिस की टीम जांच में जुटी है. सीसीटीवी पुटेज के आधार पर ठग को पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं: <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-lok-sabha-chunav-2024-election-campaign-will-stop-today-of-second-phase-on-5-seats-of-bihar-ann-2672967">Bihar Lok Sabha Elections: दूसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों पर आज से थम जाएगा प्रचार, मैदान में कितने प्रत्याशी? जानें</a></strong></p>
Source link