Bihar News Woman Beaten to Death in Rohtas Alleged Witch Practicing ANN
Bihar News: रोहतास के नौहट्टा थाना क्षेत्र के हुरमेंठा गांव में अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया है. बीमारी से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांव की एक बुजुर्ग महिला पर डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय किस्मतिया देवी के रूप में हुई है. घटना बीते गुरुवार (10 अप्रैल, 2025) की रात की है.
हुरमेंठा गांव निवासी उपेंद्र उरांव का 8 वर्षीय पुत्र रंजन बीते कुछ दिनों से बीमार था. इलाज के बावजूद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. गुरुवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर जब परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, तब रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. बात इसी के बाद बढ़ गई.
महिला को तब तक पीटा जब तक मौत न हो गई
रंजन की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने गांव की बुजुर्ग महिला किस्मतिया देवी पर डायन का आरोप लगाते हुए घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि मृतक बच्चे की मां प्रमिला देवी ने सबसे पहले हमला किया और देखते ही देखते गांव के कई लोग कूद पड़े. महिला को डंडे और ईंट-पत्थर से मारा गया. इसके बाद धारदार हथियार से हमला किया गया. कहा तो यह भी जा रहा है कि कुल्हाड़ी से भी मारा गया था. लोगों ने तब तक पीटा जब तक उसकी मौत न हो गई.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर डिहरी एसडीपीओ-2 बंदना मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे. भीड़ को किसने उकसाया.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार के लिए तू तो हानिकारक है’, पोस्टर के जरिए RJD ने लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश सरकार को घेरा