Bihar News Tejashwi Yadav met deceased Chandan family in Chhapra and made a promise
Tejashwi Yadav Met Chandan Family: सारण में बीते दिनों छपरा में हुई चुनावी हिंसा की घटना के बाद बिहार के आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मृतक चंदन के परिजनों से (22 जून) को मुलाकात की. तेजस्वी छपरा पहुंचकर सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथावलिया गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड स्थिति आपसी विवाद के दौरान घायल युवती से मिलने पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
तेजस्वी 21 मई को चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय, 12 जून को जमीनी विवाद में कचहरी चार रहे पिता पुत्र वकील राम अयोध्या राय और सुनील राय तथा 21 में के रात्रि में दो गुटों के विवाद के दौरान घायल युवती के घर पहुंचे हुए थे. फिर नगर थाना क्षेत्र के तेलपा में पहुंचकर मृतक चंदन और घायल गुड्डू के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए कार्रवाई के प्रति आश्वासन दिया. इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद दिखे. साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
क्या बोले बिहार के नेता प्रतिपक्ष
परिजनों से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हमलोगों को मिलने की अनुमति नही थी लेकिन फिर भी हमलोग मिलने आये पीड़ित परिवार को न्याय मिलनी चाहिए पीड़ित परिवार ने एक जवान बेटा को खोया है इंसाफ मिलना चाहिए. हम प्रशासन से पुलिस अधीक्षक से और पुलिस महानिदेशक बिहार से मिलेंगे पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और अपराधी है उनकी बीबी गिरफ्तारी होनी चाहिए कही न कही इस मामले में ढिलाई हुई है.
प्रशासन इस मामले में दबाव में कार्य कर रहा है लेकिन प्रशासन से अपील है कि किसी के दबाव में नही आए सच्ची घटना के हिसाब से लोगो को न्याय दिलाए लॉ एंड आर्डर के हिसाब से कार्य करना चाहिए पूरे बिहार में अपराध बढ़ गया है हर दिन हत्या लूट और मर्डर की घटना बढ़ रही है सिर्फ हत्याएं नही हो रही है दो पुल गिर गए पेपर लीक हो गया भ्रष्टाचार बढ़ गया लगातार पेपर लीक हो रहा है लगातार पुल गिरे जा रहे है लगातार ट्रेन की दुर्घटना हो रही है लेकिन शासन के लोग चुप है 21 मई को चुनावी रंजिश में हत्याकांड की बातों को इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहाँ कि जो घटना उस दिन इस जगह पर हुई इसका भी हमलोग समय पर हिसाब लेंगे ऐसा नही है कि हमलोग हिसाब नही लेंगे जी पीड़ित परिवार के साथ हुआ है जिसकी हत्या हुई है तो ये साफ साफ है कि हमलोग भी हिसाब लेंगे