Bihar News Fake job racket busted in Motihari Police Rescued 400 Hundred Youths Five accused arrested
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां पड़ोसी देश नेपाल, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने छापेमारी कर इन युवकों को मुक्त कराया. मुक्त कराए गए युवकों में कई नाबालिग भी हैं.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बताया कि कई दिन से पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों से लड़कों को नौकरी देने के नाम पर बुलाया जा रहा है और उसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है. इसके बाद इन युवकों के परिजनों से फिर पैसे वसूल किए जा रहे हैं.
400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया गया
इसी सूचना के सत्यापन के बाद शनिवार को रक्सौल अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया गया. इनमें से कई नाबालिग हैं. इस मामले की सूचना श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को भी दे दी गई है. जिन बच्चों को मुक्त कराया गया है, उनके लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नौकरी का झांसा देकर युवकों को बुलाया था
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एक समूह द्वारा नौकरी का झांसा देकर लोगों को बुलाया जाता था. ग्रुप के संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पीड़ितों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था और उनके अभिभावकों को ठगा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में पेड़ से शहद निकालने वालों को चोर समझकर पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल