Fashion

Bihar News Desh Ka PM Kaisa Ho Nitish Kumar Jaisa Ho Slogan Raised In Patna University Program


पटना: 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इसके लिए पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) और एनडीए के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. हालांकि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम कैंडिडेट कौन होगा इसका चेहरा अभी तय नहीं हुआ है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है. यहां तक की नारा भी कई बार लग चुका है कि ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’. मंगलवार (5 सितंबर) को एक बार फिर ऐसा ही नारा लगा.

व्हीलर सीनेट हाउस में संबोधित कर रहे थे नीतीश

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. यहां शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हाउस में जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो इसी बीच कुछ छात्र नारा लगाने लगे कि ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’. यह सुनते ही सीएम नीतीश कुमार ने रिएक्शन देते हुए कहा कि चुप रहो, फालतू बात करता है.

पहले भी लग चुका है नीतीश के समर्थन में ये नारा

पटना यूनिवर्सिटी में लगा आज नारा कोई नया नहीं था. इसके पहले भी कई बार नीतीश कुमार के समर्थन में यह नारा लग चुका है. कई जनसभा में यह देखने को मिला है. इस पर सीएम नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी कोई इच्छा नहीं है. वह बस विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं. केंद्र के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहते हैं.

नीतीश कुमार को बताया जा चुका है पीएम मैटेरियल

हालांकि नीतीश कुमार को कई बार पीएम मैटेरियल भी बताया जा चुका है. उनके साथ जब उपेंद्र कुशवाहा थे तो उन्होंने भी कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. आज जब पटना यूनिवर्सिटी में नारा लगा तो नीतीश कुमार ने डांटते हुए शांत कराया और फिर अपनी बात आगे कहते रहे.

यह भी पढ़ें- Watch: शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में गिर गए नीतीश कुमार, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला, पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे थे CM



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *