Fashion

Bihar News 5 People Died in Road Accident in Nalanda Harnaut Hilsa ANN


Bihar Accident News: बिहार के नालंदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच शुक्रवार (07 मार्च, 2025) की सुबह लोगों की मौत हो गई. शादी समारोह में आने-जाने के क्रम में ये दोनों घटनाएं हुईं हैं. एक घटना में दो साढ़ू और दूसरी घटना में तीन दोस्तों की मौत हुई है. घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. 

पहली घटना में हरनौत थाना इलाके के गोनावां के पास की है. दो साढ़ू बिहार शरीभ में एक शादी समारोह में शामिल हुए. इसके बाद गुरुवार की सुबह पटना जिले के सकसोहरा थाना इलाके के कुम्हरौरा गांव जा रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. हादसे में ऑटो सवार इन दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान नूरसराय थाना इलाके के मेयार गांव निवासी रामप्रवेश पासवान और उनके साढ़ू विवेक कुमार (कुम्हरौरा निवासी) के रूप में हुई है. विवेक ने ही रामप्रेवश को कहा था पटना चलने के लिए.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला

दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र की है. हिलसा-पटना बाईपास पर हुई है. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौत हो गई. ये सभी दोस्त थे. एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है. मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन तीन युवकों की मौत हुई है उनमें 18 वर्षीय दिलशांत, 19 वर्षीय रोहित राज और 20 वर्षीय ओमप्रकाश शामिल हैं. 

तीनों दोस्त एकंगरसराय थाना इलाके के पार्थु गांव के रहने वाले थे. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी घटना के शिकार हो गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक युवकों के परिजनों से मुलाकात की और घटना पर दुख जताया.

यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव जवान होते हुए भी खटारा से कम नहीं’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बोला हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *