Fashion

Bihar News 3 Young Man Died in Rohtas Road Accident on New Year While Returning from Birthday ANN


Rohtas Road Accident News: रोहतास में एक सड़क हादसे से तीन घरों में मातम पसर गया है. सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लड़ुई लख गांव के पास मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) की रात हुए एक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई. ये सभी एक बर्थ-डे में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. लड़ुई लख गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित हो गई और वे सभी एक पानी भरे गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में तीनों की जान चली गई.

मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25 वर्ष) पुत्र मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23 वर्ष) पुत्र रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. बताया गया कि शशिरंजन उर्फ मनु की बहन के यहां जन्मदिन था. ऐसे में मनु अपने गोतिया से दो युवकों को लेकर गया था. नटवार से जन्मदिन मनाकर रात में जब ये लोग अपने गांव गुनसेज लौट रहे थे तो रास्ते में यह हादसा हो गया.

सुबह दौड़ने वाले युवकों ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही सूर्यपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि घटना की जानकारी बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं ने दी. ये लोग बुधवार (01 जनवरी, 2025) की अल सुबह दौड़ने के लिए निकले थे. इस दौरान नजर गई कि तीन युवक पानी में गिरे हैं. सूचना के बाद पुलिस के साथ मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ गांव में तीन मौत के बाद मातम पसर गया है. नए साल पर इस तरह की घटना से हड़कंप मचा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि रात के दो बजे के आसपास की ये घटना है. ये लोग बहन के यहां से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे. इससे ज्यादा वे कुछ नहीं जानते हैं.

यह भी पढ़ें- JDU के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में जख्मी, 4 गार्ड भी घायल, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई घटना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *