Sports

Bihar Nawada Woman Withdraws Rs 15 Lakh From LIC In Name Of Husbands Death Arrested – बिहार : पति के हमनाम की मौत का उठाया फायदा, एजेंट के साथ मिलकर LIC से निकाले 15 लाख


बिहार : पति के हमनाम की मौत का उठाया फायदा, एजेंट के साथ मिलकर LIC से  निकाले 15 लाख

पटना:

बिहार के नालंदा (Nalanda) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपने पति को मुर्दा साबित कर पत्नी ने एलआईसी एजेंट की मदद से 15 लाख की निकासी कर ली. इस मामले एलआईसी द्वारा साल 2021 में लहेरी थाना में सोहसराय थाना क्षेत्र के रहने बाला सुनील कुमार की पत्नी सैवी देवी और इसके एलआईसी एजेंट के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के जांच में साफ हुआ कि सैवी देवी के पति सुनील कुमार जिंदा हैं.

यह भी पढ़ें

 पुलिस ने इस मामले में एजेंट को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन महिला फरार हो गई थी. लहेरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की महिला गया में रेंट के मकान में रह रही है.  जिसके बाद लहेरी थाना पुलिस ने गया से महिला को गिरफ्तार कर थाना लाई. लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की आशा नगर मोहल्ला के रहने वाले सुनील कुमार ने एलआईसी से 15 लाख का बीमा कराया था बीमा के बाद इसके ही पड़ोस में रहने वाले दूसरे सुनील कुमार की मौत हो गई.  उसकी मौत का फायदा उठाते हुए एलआईसी एजेंट और महिला ने सुनील का मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर एलआईसी से 15 लाख रुपये की निकासी कर ली. 

जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक सुनील कुमार की असली पत्नी को लगी उसके बाद वो एलआईसी ऑफिस में उसने शिकायत की.  जिसके बाद जांच में सैदी देवी का पति सुनील कुमार जीवित पाया गया और उसकी पत्नी फरार हो गई थी. पुलिस ने एलआईसी एजेंट को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था अब सैदी देवी की भी गिरफ्तारी हो गई है. 

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *