Fashion

Bihar Nawada road accident High speed bike collided with truck young man died ann


Nawada Road Accident: नवादा जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित राइस मिल के पास खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक अपाची बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक सवार को इलाज के लिए पीएचसी लाई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया. मृतक की पहचान मसनखावां ग्रामीण माने यादव का 40 वर्षीय पुत्र राजन यादव के रूप में हुई है.

बताया गया कि राजन यादव मजदूर था, जो मजदूरी करने के बाद शुक्रवार की देर शाम अपने साथी की बाइक मांगकर वारिसलीगंज बाजार आ रहा था. रास्ते में मुड़लाचक और राइस मिल बीच किसी खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर लहूलुहान हो गया. सूचना बाद पहुंची वारिसलीगंज पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाई, जहां देखते ही चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि मृतक काफी निर्धन था, जो मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. उसके वृद्ध माता पिता के अलावे पत्नी और दो छोटे छोटे पुत्र और तीन बेटियां हैं. युवक की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वही वारसलीगंज थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मौत की खबर के बाद मृतक के परिवार के लोग पहुंच गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है.

पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

बताया जाता है कि मृत युवक की मौत के बाद उसके तीन बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है. घर का पूरा खर्चा मृतक के कंधे पर ही था. प्राइवेट जॉब करके अपने बच्चे व परिवार को देख-रेख कर रहा था, लेकिन अचानक मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी का भी हाल बुरा हो गया है. मौत की खबर ने पत्नी को भी सदमे में डाल दिया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *