Fashion

Bihar Nawada Miscreant kidnapped three women and took her away with them Bheem Army protest ann | Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े महिला को उठाकर अपने साथ ले गए दबंग, परिजनों का आरोप


Nawada Women Kidnapped: बिहार के नवादा में (28 अगस्त) को आक्रोशित भीम आर्मी के लोगों ने हिसुआ थाना का घेराव किया और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी भी की गई. पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र की अरियन गांव के जयप्रकाश नगर का है, जहां जयप्रकाश नगर के निवासी राजेश मांझी ने थाना में लिखित आवेदन देकर 25 अगस्त को न्याय की गुहार लगाई थी. राजेश मांझी ने कहा कि उनके परिवार की तीन महिलाओं को जबरन दबंग लोग लेकर चले गए हैं.

राजेश मांझी ने बताया कि घर के पास से ही मेरी मां मंजू देवी को कुछ दबंग उठा कर ले गए और फिर मेरी पत्नी सुगी देवी और भभू बबीता देवी हरिजन थाना मुकदमा करने के लिए जा रही थी, तभी रास्ता में सेराज नगर के पास से दोनों को दबंगों ने उठा लिया. जिसकी लिखित शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तीन दिन बीत गए. लिखित आवेदन में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है.

राजेश मांझी ने कहा कि हमको बड़ी अनहोनी की आशंका लग रही है, लेकिन थाने ने कई ठोस आश्वासन हम लोगों को नहीं दिया है. जिसके बाद हम लोगों ने आज थाने का घेराव किया है. वहीं भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी ने हिसुआ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों से इन लोगों की मिली भगत है, जिसके कारण 48 घंटा बीत गई है. फिर भी इन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और महादलित पर अत्याचार करने वाले पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसी के आक्रोश में आज आक्रोश मार्च निकालकर पुलिस के खिलाफ सैकड़ों महिला पुरुष ने हिसुआ थाना में पहुंचकर थाना का घेराव किया है. हम लोग तीनों महिला की बरामदगी की मांग कर रहे हैं. जब तक हम लोगों की मांग पूरा नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आपको बता दे कि लगभग तीन घंटे से ज्यादा थाना में जमकर बवाल काटा गया है. हिसुआ पुलिस पर कई सवाल खड़ा हो गए हैं. आवेदन मिलने के बाद भी पीड़ित परिवार को सिर्फ आश्वासन देकर 3 दिन बाद भी आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आलम ये हो गया कि भीम आर्मी ने अपने संगठन के बैनर तले थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. वहीं इस पूरी घटना पर डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि घटना रविवार की है. थाने में सोमवार को पीड़ित के पुत्र ने आवेदन दिया था और आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. आरोपित की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और तीनों महिला को भी बरामद किया जाएगा. फिलहाल लोगों को समझा बूझकर थाना से भेजा गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *