bihar Nawada Mini gun factory busted two arrested with many weapons ann
Nawada Mini Gun Factory Busted: बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव में एसटीएफ व पुलिस की टीम ने रविवार (06 अक्टूबर) को संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन देशी थरनेट, तीन देसी पिस्टल, भारी मात्रा में पिस्टल के अर्धनिर्मित पार्ट्स और हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की गई है. गिरफ्तार लोगों में खालसा ढिबरी के स्व. लखन मिस्त्री का पुत्र कारू मिस्त्री और मिल्की ढिबरी के नसरुद्दीन मियां का पुत्र गोरू मियां शामिल हैं. दोनों को मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया है.
एसटीएफ ने गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
बताया जाता है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि ढिबरी गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी में बिहार एसटीएफ के अधिकारियों व जवानों के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. एसटीएफ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव स्थित कारू मिस्त्री के घर पर अवैध हथियारों के निर्माण व बिक्री का इनपुट मिला था. इसके आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ की गठित टीम ने मुफस्सिल पुलिस के साथ छापेमारी की.
घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन
पुलिस के मुताबिक कारू मिस्त्री अपने सहयोगी गोरू मियां के साथ मिलकर खालसा ढिबरी स्थित अपने घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. बताया जाता है कि कारू मिस्त्री पर मुफस्सिल थाने में पूर्व से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उसे पूर्व में भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. पुलिस इस मामले में उसके तथा उसके सहयोगी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसके अन्य साथियों व हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पहले से शादीशुदा था लड़का, लड़की वालों ने कैंसिल की शादी और फिर हो गया कांड