bihar nalanda uproar between two wives after husband got second marraige ann
Husband Got Second Marraige In Nalanda: नालंदा में बुधवार को हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया, जहां चंडी थाना इलाके के हनुमानगढ़ खरजमा गांव से करीब नौ माह पूर्व पत्नी के भाग जाने के बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली. अब नौ माह बाद यानी बुधवार को पहली पत्नी वापस अपने ससुराल आ गई और उसके बाद जो हंगामा शुरू हुआ वो पति के लिए सिर्र दर्द बन गया.
भनक लगी तो घर पहुंची पहली पत्नी
घर आने के बाद जैसे ही पहली पत्नी को भनक लगी कि पति ने दूसरी शादी कर ली है, वो हंगामा करने लगी. हंगामा करने के दौरान पहली पत्नी अपना हक मांगने लगी. इस दौरान दोनों सौतिन आपस मे ही भीड़ गईं. जमकर ड्रामे के साथ-साथ मारपीट भी होने लगी. गांव वालों ने इसी दौरान 112 आपात पुलिस डायल नम्बर पर कॉल कर सूचना दे दी.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दोनों महिला के साथ पति को भी थाना लाया गया. बताया जाता है कि 2018 में हनुमानगढ़ निवासी मुरारी कुमार की शादी हिलसा थाना के सीपारा बलवा निवासी अंशु कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे भी हुए थे, मगर नौ माह बाद अंशु अपने पति को छोड़कर फरार हो गई थी. इधर कई माह तक पति ने अपनी पहली पत्नी का इतंजार किया मगर नहीं लौटी तो थक हार कर मुरारी ने इस्लामपुर थाना इलाके के खोरमपुर गांव की रहने वाली ज्योति से शादी कर ली. ज्योति पहले से तीन बच्चे की मां है. इनके पति की किसी हादसे में मौत हो गई थी.
थाने में दोनों पत्नी ने दिया बयान
पहली पत्नी अंशु कुमारी ने बताया कि हम करीब नौ माह से अपने मायके में रह रहे थे. पिछले माह ससुराल आए थे, मगर घर पर ससुर के अलावा कोई नहीं था. फिर वापस मायके चले गए थे, उसने कहा कि हमें घर चलाने का खर्चा नहीं मिल रहा था. इसीलिए बिना बताए चले गए थे. दूसरी पत्नी ज्योति ने बताया कि मेरे पति की पहली पत्नी करीब नौ माह पूर्व घर छोड़कर फरार हो गई थी. तब मेरे चाचा ने मुरारी से मेरी शादी दो माह पूर्व करा दी. शादी लड़के के माता पिता की मर्जी से हुई थी. चंडी थाना पुलिस ने बताया कि समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है. आवेदन किसी के जरिए नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: मोतिहारी में अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, मौके पर मौत