Bihar Nalanda Husband commits suicide due to wife love affair ANN
Husband Commits Suicide: नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के मौला नगर गांव में बुधवार (08 मई) को एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर घर वालों को तब हुई जब चाचा को उठाने के लिए भतीजा रूम में गया तो उसे फंदे से लटका हुआ देखा. भतीजे ने देखने के बाद शोर मचाया फिर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
पत्नी के अवैध संबंध से परेशान था युवक
बताया जाता है कि घटना की सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दी फिर पुलिस गांव पहुंची. मृत युवक की पहचान रामजी यादव के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है. पूरा मामला यह है कि युवक की शादी पिछले नौ माह पहले हुई थी. शादी होने के बाद पत्नी एक माह अपने ससुराल में रही. उसी दौरान पति ने पत्नी का अवैध संबंध का पता चल गाया. पत्नी को काफी समझाने के बाद पत्नी नहीं समझ सकी और अपने प्रेमी के साथ मिलना और बात करने का सिलसिला जारी रखा.
पति लगातार पत्नी को समझता था. उस दौरान पति के साथ मारपीट होती थी, परिवार वालों ने भी काफी समझाया लेकिन पत्नी नहीं समझती थी. मृतक के चाचा विनय यादव ने कहा कि बेटा की तरह राजीव को पाले थे, क्योंकि राजीव की मां की पंद्रह साल पहले तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण मौत हो गई थी.
नौ माह पहले राजीव का शादी नालंदा थाना इलाके के रघुबिगहा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्री उजाला के साथ धूम धाम से हुई थी. चाचा ने बताया कि बहु का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद बेटा राजीव काफी समझाता था मगर बहु नहीं समझती थी. मंगलवार की शाम को राजीव ससुराल गया था पत्नी को लाने मगर वो नहीं आई.
बहाना बनाकर मायके से नहीं आती थी पत्नी
मृतक के चाचा ने कहा कि बेटा सुबह नाश्ता करके रूम में सोने गया था फिर इसी दौरान यह कदम उठाया है. मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी और इनके परिजन नही पहुंचे. शादी का नौ महीना हो गया मगर ससुराल में पत्नी महज एक महीना ही रही. उसके बाद ससुराल नहीं आई. कई बार पति लाने गया मगर बहाना बनाकर नहीं आती थी. बेटे की मौत का कारण पत्नी का अवैध संबंध है.
वहीं, दीपनगर थाना प्रभारी नारद मुनि ने बताया, “पत्नी के साथ विवाद को लेकर पति ने आत्महत्या की है, परिवार वालों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि पत्नी का अवैध संबंध को लेकर यह तनाव में रहता था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.”
ये भी पढ़ेंः Bihar News: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने अवैध बालू खनन मामले में दाखिल की चार्जशीट