Fashion

Bihar Nalanda Diploma-cum-Certificate Entrance Competition Exam Setting 16 Arrested includng Munna Bhai ANN


Nalanda Cheating in Diploma Exam: बिहार में एक तरफ जहां नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले की तेजी से जांच चल रही है तो वहीं दूसरी ओर एक और परीक्षा में बड़ी धांधली हो गई है. डिप्लोमा परीक्षा में एक मुन्ना भाई और 15 नकलची को पकड़ा गया है. रविवार (23 जून) को नालंदा के कुल 14 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. एक साथ 16 गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया.

दो केंद्रों से एक मुन्ना भाई और 15 नकलची धराए

बताया जाता है कि नालंदा के 14 केंद्रों पर बीते रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की ओर से डिप्लोमा-सह-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता की प्रवेश परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान दो केंद्रों से एक मुन्ना भाई और 15 नकलची को पकड़ा गया. इस तरह कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राहुल की जगह परीक्षा दे रहा था सुभाष

इस मामले में सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि सदरे आलम परीक्षा केंद्र से राहुल कुमार के बदले इस्लामपुर के सुभाष कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया है. वहीं कचहरी आरपीएस स्कूल से एक दूसरे परीक्षार्थी को चिट-पुर्जा देने के आरोप में कुल 15 नकलची को पकड़ा गया है.

पकड़े गए नकलचियों में ये सभी हैं शामिल

पकड़े गए नकलचियों में अखिलेश प्रसाद, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, सौरव, सोनू, चंदन, रिशु राज, आदित्य कुमार, शिव शंकर प्रसाद, पप्पू कुमार, सृष्टि कुमारी, आरती रानी और शंकर कुमार शामिल हैं.

इन परीक्षा केंद्रों पर हो रहा था एग्जाम

बता दें कि कचहरी आरपीएस स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, सदरे आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, बिहार टाउन स्कूल, भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, शेखाना राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एसएस बालिका स्कूल, जवाहर कन्या हाई स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, पीएल साहू स्कूल, सोगरा हाई स्कूल, राजकीय कन्या हाई स्कूल में परीक्षा ली गई है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: एक झटके में नहीं 10 दिनों में की 47 लाख से ज्यादा की ठगी, भागलपुर की प्रोफेसर से ऐसे हुआ फ्रॉड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *