Bihar Muzaffarpur Sharad Kumar Won Silver Medal in Paris Paralympics 2024 ministers congratulate to him ASHOK Chodhary Mangal Pandey
Muzaffarpur Sharad Kumar Won Silver Medal: भारत के लिए बुधवार 04 सितंबर का दिन खास रहा, जब पेरिस पैरालिंपिक 2024 के छठे दिन भारत ने 5 मेडल जीते लिए. इसके साथ ही भारत में पदकों की संख्या अब 20 हो गई है. इसमें बिहार के शरद कुमार ने हाई जंप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद को इस सफलता के लिए बधाई दी है. साथ ही बिहार के कई मंत्रियों और विधायकों ने भी शरद को बधाई दी है. शरद ने इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था.
मंत्री मंगल पांडे ने दी बधाई
शरद को बधाई देते हुए मंत्री मंगल पांडे ने लिखा, “मुजफ्फरपुर के शरद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में झंडा गाड़ा है. उन्होंने ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है । आपने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। आपको इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई”
मुजफ्फरपुर के शरद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में झंडा गाड़ा है. उन्होंने ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है । आपने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। आपको इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/5iijfGSn8u
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 4, 2024
वहीं मंत्री अशोक चोधरी ने कहा, “बिहार के लाल का कमाल (बिहार) के लाल, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शरद कुमार को #पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद T63 में रजत पदक हासिल करने पर बहुत-बहुत बधाई! हम सभी आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है. आपकी यह जीत देश-दुनिया के हजारों युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं. जय हिंद”.
नितिन मिश्रा ने लिखा है कि “गौरवपूर्ण क्षण!! मुजफ्फरपुर (बिहार) के लाल, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शरद कुमार जी ने पेरिस पैरालंपिक की ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीता है. शरद कुमार जी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई.”
गौरवपूर्ण क्षण!!
मुजफ्फरपुर (बिहार) के लाल, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्री शरद कुमार जी ने पेरिस पैरालंपिक की ऊंची कूद स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीता है.
श्री शरद कुमार जी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।।#Paralympics2024… pic.twitter.com/HI7YWyzFbz
— Nitish Mishra (@mishranitish) September 4, 2024
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलिप जायसवाल ने का कि “बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले शरद कुमार ने की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है. ये जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि ये आपका लगातार दूसरा पैरालंपिक मेडल है. इस शानदार उपलब्धि के लिए आपको कोटि-कोटि बधाई. आपकी सफलता पर आज बिहार के साथ पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है”.
आरजेडी विधायक ने भी दी शुभकामना
वहीं आरजेडी विधायक इसराइल मसूरी ने कहा, “मुजफ्फरपुर के माटी के लाल शरद कुमार ने पेरिस में ऊंची कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश एवं बिहार को गौरवान्वित किया है. उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं”.
मुजफ्फरपुर के माटी के लाल शरद कुमार ने पेरिस #Paralympics2024 में ऊँची कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश एवं बिहार को गौरवान्वित किया है।
उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।@sharad_kumar01 @yadavtejashwi pic.twitter.com/TcycqgQFcA
— Israil Mansuri (@IMansuriRJD) September 4, 2024