Fashion

Bihar muzaffarpur Intermediate girl student dead body found in suspicious condition from girls hostel ann


Girl Student Dead Body Found: मुजफ्फरपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल के कमरे से गुरुवार (1 जुलाई) को संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा का शव को मिला है. गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में 11वीं की छात्रा का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं परिजनों ने छात्रा की हत्या की आशंका जताई है. 

संदिग्ध स्थिति में लटका मिला शव

जानाकरी के मुताबिक मुज़फ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिव शंकर पथ स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम को एक छात्रा का संदिग्ध स्थिति में कमरे में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना कि सूचना हॉस्टल के संचालको ने छात्रा के परिजनों और मिठनपुरा थाना की पुलिस को दी. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल के बंद कमरे को खुलवा कर छात्रा के शव और कमरे की जांच की.

एफएसएल टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. वहीं इस मामले में जानकारी के बाद छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच कर विलाप करने लगे. घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि छात्रा की हत्या करके  फंदे से टांग दिया गया है. मृतका छात्रा मोतीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और मई महीने से होस्टल में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही थी. वहीं पर कुछ महीने पहले छात्रा पर दूसरी छात्रा के जरिए चोरी का आरोप लगाया गया था. जिस वजह से अन्य छात्राएं उसे चोर कह कर संबोधित करती थी.

  छात्रा के परिजन ने क्या कहा?

हॉस्टल में साथ रहने वाली छात्राओं ने बताया कि वो क्लास करने गई थी. लौटी तो कमरा बन्द था. शक होने के कारण खिड़की से देखा तो फंदे से लटकी हुई मिली. जिसकी सूचना वार्डन को दी गई. वही छात्रा की मां का कहना है कि कल रात में उससे बात हुई थी. सब ठीक ठाक था. सुबह के बाद दिन में कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला था. आज होस्टल के संचालक के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. शव देख कर लगता है हत्या कर टांग दिया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई मिठनपुरा थाना की पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी इकबाल प्रसाद ने बताया कि शव बरामद किया गया है. अभी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. परिजन का बयान लिया जा रहा है और सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है. सुसाइड का मामला लगता है. फिलहाल पुलिस सभी ऐंगल पर जांच कर रही है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *