Fashion

Bihar murder accused arrested from Delhi Who was living in hide ANN


Delhi Crime News: बिहार के वांटेड मुकेश कुमार यादव को दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मधुबनी निवासी मुकेश गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली में रह कर रिक्शा चलाने का काम करने लगा था. पांच महीने पहले सहरसा में उसने तीन साथियों के साथ मिल कर मुकेश कुमार साह नामक युवक की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मुकेश कुमार फरार हो गया था. डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को वांटेड, लुटेरों, सेंधमारों और झपटमारों को पकड़ने का काम सौंपा गया था.

एसीपी ऑपरेशन नीरव पटेल की देखरेख में दिल्ली पुलिस ऑपरेशन चला रही थी. टीम में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, एसआई योगेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आकाश और देवेंद्र को भी शामिल किया गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम सूत्रों से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से एक अपराधी की जानकारी मिली. पता चला कि सहरसा हत्याकांड का आरोपी लाल किला के आसपास छिप कर रह रहा है.

बिहार का वांटेड दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस ने लाल किला के पास छापेमारी कर संदिग्ध को दबोच लिया. संदिग्ध की पहचान मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई. सख्ती से पूछताछ में उसने रामानंद, रझुल और चंदन के साथ मिलकर मुकेश कुमार साह की हत्या का अपराध कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि मृतक का चचेरी बहन के साथ प्रेम सम्बन्ध था. इसलिए उसने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. चचेरे भाई सन्नी यादव की शादी में मुकेश कुमार साह को बुलाया.

हत्या के मामले में चल रहा था फरार

मौका पाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया. सहरसा थाने से हत्या का मामला दर्ज होने की पुष्टि हुई. बिहार की पुलिस से पता चला कि एक अन्य आरोपी रामानंद को भी गिरफ्तार किया गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौरिस नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद वांटेड को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने सहरसा थाना के एसएचओ को वांटेड की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में महंगी प्याज पर छिड़ा सियासी संग्राम, कांग्रेस ने BJP-AAP को ठहराया जिम्मेदार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *