Bihar Munger Wife Plans With Her Lover And Gives Supari To Criminals To Kill Her Husband Ann
मुंगेर: बिहार के मुंगेर में छह अगस्त की सुबह करीब छह बजे बाइक से ड्यूटी जा रहे आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह की पूरबसराय स्थित ब्रह्मस्थान के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी. इलाज के क्रम में प्रेम नारायण सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले में शनिवार (12 अगस्त) को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि पत्नी और प्रेमी ने मिलकर ये हत्या कराई है.
इस मामले में 10 अगस्त को दो, 11 अगस्त को दो और शनिवार (12 अगस्त) को तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है. दो अन्य आरोपित अभी फरार हैं. पुलिस ने शनिवार को इस पूरे कांड का खुलासा कर दिया. पति की हत्या के मामले में पत्नी शिवानी कुमारी के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पूरबसराय थाने में केस दर्ज किया था.
जांच के लिए बनाई गई थी स्पेशल टीम
घटना के बाद एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच शुरू की. एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मृतक प्रेम नारायण सिंह और मुख्य गिरफ्तार अभियुक्त गौरव कुमार दोनों की दोस्ती थी. दोनों आईटीसी कर्मी थे.
गिरफ्तार आरोपी गौरव कुमार का प्रेम नारायण सिंह की पत्नी से करीब छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के साथ मोबाइल पर चैटिंग भी होती थी. एसपी ने बताया कि गौरव कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर का रहने वाला है. दोस्त की पत्नी के साथ ही मिलकर हत्या की साजिश रची और दो अन्य सहयोगियों के साथ तीन शूटर को साढ़े सात लाख में हायर कर लिया. शूटर को सात लाख रुपये भी दिए गए थे.
बेगूसराय और समस्तीपुर से आए थे शूटर
एसपी ने कहा कि हत्या करने के लिए बेगूसराय से शूटर अभिषेक कुमार और समस्तीपुर से शूटर इंद्रजीत कुमार एवं मो. इरशाद चार अगस्त को मुंगेर पहुंचे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अन्य सहयोगी राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू के साथ मिलकर आईटीसी कर्मी की हत्या करने के लिए रेकी शुरू कर दी. छह अगस्त की सुबह हत्या कर दी गई
सीसीटीवी के आधार पर मामले का खुलासा
हत्या के खुलासे को लेकर एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से खुलासा हुआ कि मारने के लिए शूटर का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जाकर तीनों शूटर को गिरफ्तार किया. पूछताछ की गई तो मामले से पर्दा उठ गया. बताया कि गौरव कुमार ने अपने दोस्त आईटीसी कर्मी की हत्या की सुपारी दी थी.
हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी मिले हैं. दो कट्टा और चार पीस कारतूस और दो पीस खोखा मिला है. हत्या में शामिल दो लाइनर राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर से गिरफ्तार किया गया. मृतक आईटीसी कर्मी की पत्नी शिवानी कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी