Bihar MP Pappu Yadav demand security to central government wrote letter to Home Minister
Pappu Yadav Demand Security: सांसद पप्पू यादव ने भारत सरकार से सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने सोमवार (28 अक्टूबर) को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा है. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जरिए दी गई धमकी को संज्ञान में लेते हुए पप्पू यादव ने सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि मुझे कई बार धमकियां मिलती रही है.
‘बिहार सरकार सक्रिय नहीं है’- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने लिखा है कि बिहार सरकार सक्रिय नहीं है. लगता है मेरी हत्या के बाद लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे. पप्पू यादव ने पत्र में लिखा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरी हत्या कभी भी हो सकती है. फिर इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार और बिहार सरकार की होगी.
बता दें कि सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल आया था. पप्पू यादव को कॉल करने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल किया. उसने पप्पू यादव को धमकाया है. वॉट्सऐप पर किए गए कॉल में उसने डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी थी. यह कॉल तीन-चार दिन पहले की गई थी. फोन कॉल वाला शख्स सबक सिखाने की बात कर रहा था. फोन करने वाले ने ये भी कहा कि जो भी मेरे रास्ते में आएगा, जो आज हो रहा है, वही होता जाएगा.” इस कॉल के बाद प्पपू यादव डरे हुए हैं, उन्हों अपने और अपने परिवार की चिंता सता रही है.
पप्पू यादव ने किया था ये ट्वीट
दरअसल पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकि की हत्या के बाद ट्वीट कर कहा था कि अगर सरकार इजाजत दे तो इस दो टके के लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क को खत्म कर देंगे. उन्होंने देश में रहने वालों को ‘हिजड़ों’ की गैंग बताया था और कहा था कि जेल में बंद हो कर वो कांंड पर कांड किए जा रहा है और हम लोग कुछ नहीं कर रहे हैं. इस ट्वीट के बाद हालांकि पप्पू यादव ट्रोल भी हो गए थे. अब उन्होंने भारत सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है.