Fashion

bihar motihari Three thieves arrested for stealing diesel by drilling into IOCL pipeline ann


Motihari Three Thieves Arrested: मोतिहारी आइओसीएल पाइपलाइन से डीजल चोरी करते पश्चिम बंगाल के पलाश नस्कर को मोतीहारी पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये लोग पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित फतुवा नवादा से होकर गुजरने वाली आइओसीएल पाइपलाइन से डीजल चोरी करते थे. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मास्टरमाइंड समेत 3 चोर को गिरफ्तार किया है. 

पाइप लाइन में ड्रिलिंग कर डीजल की होती थी चोरी

पुलिस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय डीजल चोर गिरोह बिहार पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में सक्रिय रहता है और डीजल चोरी की घटना को अंजाम देता है. इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के पूछताछ के में खुलासा हुआ है कि आइओसीएल पाइप लाइन में ड्रिलिंग कर नोजल से डीजल और पेट्रोल चुराया जाता है. इस गिरोह ने तेल कंपनियों का अभी तक करोड़ों रुपये के डीजल पेट्रोल चोरी करने की बात स्वीकार की है. 

वहीं आरोपी के पास से एक टैंकर, गाड़ी और डीजल चोरी करने का उपकरण बरामद कर लिया गया है. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में जानकारी देते हुए बताया कोटवा थाना क्षेत्र के फतुवा नवादा में आइओसीएल पाइपलाइन से डीजल चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई थी. वहीं कोटवा थाना को निर्देश दे छापेमारी कराई गई, जहां मौके से तीन पेशेवर डीजल चोर पाइपलाइन से डीजल निकालते रंगे हाथ कोटवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम बंगाल के पलाश नस्कर समेत तीन पकड़े गए

एसपी ने बताया कि डीजल चोरी का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के पलाश नस्कर समेत दो अन्य की गिरफ्तारी हुई है, वहीं पूछताछ के बाद इन चोरों के अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. ये अंतरराष्ट्रीय डीजल चोर सरगना आइओसीएल कंपनी को करोड़ों का चूना लगा चुका हैं. 

ये भी पढ़ें: Nalanda Fraud: नालंदा में फर्जी बाबा बनकर करता था लोगों से ठगी, तरीका जानकर पुलिस भी रह गई हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *