Bihar Motihari police arrested two businessmen with hashish worth 15 crores ann
Hashish Worth Of 15 Crores Recovered: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में शनिवार (24 अगस्त) को 61 किलोग्राम चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बरामद चरस की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ आंकी गई है. मोतिहारी पुलिस चरस के साथ गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है. ताकि चरस तस्करों के आका तक पहुंचा जा सके.
कुल 61 किलोग्राम चरस हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि व सुगौली थाना की संयुक्त वाहन चेकिंग लगाई गई, जहां बाइक सवार दो शख्स को 30 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बैरिया ढीह गांव के जोशी सहनी के घर से 30.50 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस बरमाद किया गया.
वहीं गिरफ्तार साजन कुमार और राजू कुमार दोनों की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में पहचान की गई है. जब्त चरस कुल 121 पैकेट है, जिसका कुल वजन 60.5 किलोग्राम है. गिरफ्तार चरस कारोबारी की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. राजू कुमार पर हरसिद्धि थाना में पूर्व से ही दो कांड भी दर्ज है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि चरस की भारी खेप आने वाली है.
डीएसपी रंजन कुमार का क्या है कहना?
इसके बाद मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना व सुगौली थाना के साथ हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घोघराहा बैरिया के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग बोरे में छुपा कर 30 किलोग्राम चरस ले जा रहे थे. उसे बरामद किया गया साथ ही दोनों शख्स को गिरफ़्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर थानाक्षेत्र के बैरिया ढीह स्थित जोशी सहनी के घर से 30.5 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया है.
ये भी पढे़ंः ‘धिक्कार हैं भारत की भूमि पर ऐसे…’, राहुल, तेजस्वी, ममता और केजरीवाल पर क्या बोल गए विजय सिन्हा?