Fashion

bihar motihari four Laborers died in goa due to crushed by bus bus while sleeping in hut ann


Motihari Four Laborers Died In Goa: बिहार के मोतिहारी के रहने वाले 4 मजदूरों की गोवा में मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. ये घटना तब हुई जब सभी लोग एक झोपड़ी में सोए हुए थे और एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया. रविवार (26 मई) को हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. 

डॉक्टरों ने चार श्रमिकों को मृत घोषित किया

जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत हो गई है. घटना शनिवार की रात में घटी, जब सभी लोग झोपड़ी में सो रहे थे. इसी दौरान पहाड़ी सड़क से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर झोपड़ीनुमा घर पर चढ़ गई. घटना में सात श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया. तीन श्रमिकों का इलाज चल रहा है. 

इस दर्दनाक सड़क हादसे में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चार मजदूरों की मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर हरसिद्धि थाना क्षेत्र गायघाट के मुरारपुर और गुटली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक मजदूर सिवान का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक हरसिद्धि प्रखंड के रहने वाले ये मजदूर गोवा मजदूरी करने गए थे, जहां एक झोपड़ी नुमा घर में 7 मजदूर एक साथ खाना खाकर सो रहे थे.

मृतकों की पहचान कर ली गई है

मृतकों में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट गुटली गांव निवासी गिरजा सिंह का पुत्र विनोद सिंह 45 वर्ष, अनिल महतो पिता महेंद्र महतो 35 वर्ष, मुरारपुर वार्ड 4 के विश्वनाथ मंडल के पुत्र रमेश महतो 40 वर्ष, और नरसिंह महतो का पुत्र राजेंद्र महतो 40 वर्ष शामिल है. वही घटना में जख्मी मजदूर में गायघाट गुठली के सुरेंद्र सिंह का पुत्र दिनेश सिंह, विक्रम महतो का पुत्र तुना महतो शामिल है, एक जख्मी सिवान का है, जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है. शव को लेने के लिए परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *