Fashion

bihar mob attacked on SI Santosh Singh in Munger during clash between two groups ann


SI Santosh Singh: बिहार के मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलाल पुर में शुक्रवार को हो रहे दो पक्षों के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एसआई संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि भीड़ में एक पक्ष ने संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन पे गंभीर चोटें आईं हैं. मौके पर जिला के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर पटना रेफर किया गया है. हाल में ही जमादार से प्रमोशन पा कर वो एसआई बने हैं, संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं. 

बताया जाता है कि एसआई डॉयल 112 पर डियूटी कर रहे थे. शुक्रवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर एसआई संतोष कुमार दल बल के साथ मोका-ए-वारदात पर पहुंचे. इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर कई बार हमले कर दिया, जिस कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गए.  

वहीं सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि मुफस्सिल थाना की डायल 112 पर सूचना आई की नंदलालपुरा गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है. इसी मामले को सुलझाने के लिए एसआई संतोष कुमार पुलिस के साथ गए थे.  विवाद को सुलझाने के दौरान एक पक्ष के किसी अज्ञात व्यक्ति के जरिए तेज धार हथियार से उनके सिर हमला किया गया. इस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि एसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर  दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *