Bihar miscreants shot businessman and looted Rs 1 lakh 65 thousand in samastipur ann
Loot In Samastipur: समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाने से महज 100 मीटर पर गोलापट्टी इलाके में एक गल्ला व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना शनिवार की देर शाम तब हुई जब गल्ला व्यवसायी विपिन कुमार अपनी दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट की. घटना को अंजाम देते हुए गल्ला लूट लिया. उसमें 1 लाख 65 हजार रुपये, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड आदि रखा हुआ था. विरोध करने पर गल्ला व्यवसायी को हाथ में गोली मारकर लुटेरे फरार हो गए.
व्यवसायी के पंजरे में जा कर फंसी है गोली
घटना के बाद जुटे लोग जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. व्यवसायी की पहचान केवटा गाजबोर वार्ड संख्या 12 निवासी राम पदार्थ राय के पुत्र विपिन कुमार राय (28 वर्ष) के रूप में की गई है. व्यवसायी को गोली बाएं हाथ को चीरते हुए पंजरे में जा कर फंस गई है.
वहीं जख्मी व्यवसायी विपिन कुमार राय ने अस्पताल में बताया कि वह अपने बेटे अभिनव कुमार (12 वर्ष) के साथ चावल गद्दी पर बैठे थे. उसी दौरान एक अपाची बाइक से आए तीन बदमाशो में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसते हुए पिस्तौल दिखाकर गद्दी पर रखा हुआ गल्ला लेने लगा. जब वह विरोध किए तो वह उन पर गोली चलाते हुए गल्ला लेकर बाइक से भागने लगा. हल्ला करते हुए पीछा किया तो बदमाश गोली मारते हुए गुदरी पुल की तरफ भाग निकले. गल्ला में 1 लाख 65 हजार रुपए थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. वही आस-पास के लोगों ने बताया कि तीनों बदमाश विपिन के दुकान के बारे में पूछते आये थे. गोली मारने के बाद लोगों ने पकड़ने की कोशिश भी की परन्तु हथियार लहराते हुए सभी भाग गए. वही घटना की सुचना पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है.आस-पास लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश कुमार के ऑफिस को उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा नाम से आया मेल