Fashion

Bihar Minister Shravan Kumar Claims That Cm Nitish Kumars Popularity Is Increasing


Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा दावा किया है. श्रणव कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार गरीब के हित में काम करते हैं, वह जुमलाबाजी नहीं करते हैं.  वहीं, मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नववर्ष (New Year) के अवसर शराबबंदी के उल्लंघन की आशंका को देखते हुए निगरानी तेज कर दी गई है. 

श्रवण कुमार ने कहा, ”नीतीश जी के एक-एक एक्शन पर विपक्ष टिप्प्णी करता है. उसका कोई मतलब नहीं है. वह जो भी करते हैं राज्य और देश के हित में करते हैं, लोग और गरीबों के हित में करते हैं. जुमलाबाजी नहीं करते हैं. इधऱ से भी जुमलाबाजी करना शुरू कर दें तो विपक्ष एक भी टिप्पणी नहीं करेगा. जेडीयू के नेता की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.” वहीं ललन सिंह को लेकर चल रही अटकलों पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी में सभी का महत्व है. सभी एक कड़ी के रूप में काम करते हैं, सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करते हैं.

हमारा विभाग अलर्ट मोड पर- सुनील कुमार
उधर, मध्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नए साल को लेकर उनका विभाग अलर्ट मोड पर है. शराब पीकर पकड़े जाने को लेकर हमारा कानून स्पष्ट है. इसके बारे में हमलोग सचेत हैं. खास कर क्रिसमस के वक्त हमारी टीमें थीं जिसमें एक्साइज और पुलिस के लोग थे, वे अलर्ट थे. और जो नया साल का जश्न मनाया जाएगा इस संदर्भ में भी हम अलर्ट हैं. सीमावर्ती इलाके को लेकर अलर्ट हैं.

शराबबंदी के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई- सुनील कुमार
सुनील कुमार ने कहा, ”सूचना के आधार पर सर्च हो रहा है.अगर कोई पहली बार शराब पीते हुए मिला तो बेल मिलेगी एक से ज्यादा बार शराब पीते हुए मिला तो जेल होगी. अवैध शराब बिक्री करता हुआ मिला तो गैरजमानती वारंट जारी होगा.” शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी के बयान पर सुनील कुमार ने कहा, ”जिनको सुर्खियों में रहना हैं, वे  बयान देंगे कानून सबके लिए बराबर है. शराबबंदी का उल्लंघन करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी.”

ये भी पढ़ें- Bihar: क्या इस्तीफा देंगे ललन सिंह? CM नीतीश से मिलने के बाद विजय चौधरी ने बता दिया सबकुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *