Bihar Minister Renu Devi mobile and money stolen at Sheetla Mandir in Patna ann
Bihar Latest News: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हैं. उनकी तरफ से बार-बार कहा जाता है कि बिहार में लोग सुरक्षित नहीं है. रविवार को हुई घटना से उनके आरोप सही होते दिख रहे हैं. बिहार में चोर अब मंत्रियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. रविवार को पूजा के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी के मोबाइल और पर्स से पैसे चोरी हो गए. इसको लेकर उनके निजी सहायक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल, पटना में रामनवमी के अवसर पर मंत्री रेणु देवी शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थीं. इस दौरान चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल और बैग चोरी कर लिया. जैसे ही मंत्री रेणु देवी को मोबाइल और बैग चोरी का पता चला, वे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ उसको खोजने लगी. लेकिन, कहीं भी मोबाइल और बैग नहीं मिला. इसके बाद मंत्री के निजी सहायक ने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुत्रवधू के साथ पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं मंत्री
बता दें कि बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी रविवार की दोपहर को अपनी पुत्रवधू और सुरक्षाकर्मियों के साथ शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थीं. रामनवमी को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ड्रोन से निगरानी की गई और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था. इसके बावजूद चोरों ने मंत्री को अपना शिकार बना लिया. बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं