Bihar Madhubani SP Suspended SHO SI Constable and Many Other Policemen in Beating Case ANN
Madhubani News: मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. एसपी ने बेनीपट्टी के थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी को थाने से हटा दिया है. साथ ही एक एएसआई, एक हवलदार, एक सिपाही और दो चौकीदार को भी निलंबित किया गया है. सोमवार (03 फरवरी) को मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है.
निलंबित होने वालों में प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता, एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरदीप मंडल और चौकीदार सुरेश पासवान शामिल हैं. एसपी की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची है. अब सुनील कुमार को बेनीपट्टी का थाना प्रभारी गया है.
किस मामले में की गई ये कार्रवाई?
दरअसल, 30 जनवरी को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. फिरोज बेनीपट्टी थाना के पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मो. फिरोज ने एक फरवरी को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था. उसने पूरी बात बताई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से जांच कराई. सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. इस तरह साक्ष्य बनाकर जांच रिर्पोट एसपी को सौंपा गया.
जांच रिपोर्ट में एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान और चौकीदार सुरदीप मंडल को दोषी पाया गया. इसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. पुलिस लाइन (मधुबनी) में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता को पुलिस कार्यालय मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया गया है.
पीड़ित से मिल सकते हैं तेजस्वी यादव
मामले को लेकर मो. फिरोज ने कहा है कि पुलिस ने उसे बहुत मारा. पिटाई के कारण दो दिन से वो सोया नहीं है. उसने आत्महत्या तक की बात सोची, लेकिन परिजनों ने रोक लिया. उधर दूसरी ओर संभावना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज (सोमवार) बेनीपट्टी के कटैया गांव पुहंचें. घायल मोहम्मद फिरोज से मिल सकते हैं. इसको लेकर बड़ी संख्या में जिले भर के आरजेडी नेता बेनीपट्टी के कटैया गांव में इकट्ठा होने लगे हैं. पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं.
यह भी पढ़ें- किशनगंज में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF सेक्टर हेड क्वार्टर के पास से पुलिस ने पकड़ा, जांच एजेंसियां अलर्ट