Bihar LJPR chief Chirag Paswan on NDA meeting And pm modi | NDA की बैठक को चिराग पासवान ने बताया शिष्टाचार मुलाकात, कहा
NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एनडीए की बैठक में नए सांसदों की एक दूसरे से मुलाकात हुई. एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास से निकलने के बाद कहा कि एक यह शिष्टाचार मुलाकात थी और कुछ नहीं. हमलोग सभी एक दूसरे से मिले और बधाई दी.
‘सिर्फ एक मुलाकात थी बैठक’
चिराग पासवान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बैठक सिर्फ एक मुलाकात थी. वहीं संसद भवन में हुई बैठक पर कहा कि वहां रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री भी मौजूद थे. यह शिष्टाचार मुलाकात थी, कोई विशेष चर्चा नहीं हुई. चुनाव नतीजों के बाद हमलोग मिले नहीं थे, इसलिए सभी से मिले और एक-दूसरे को बधाई दी.
#WATCH | Delhi: LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan leaves from the residence of BJP national president JP Nadda
He says, “Defence Minister, Union Home Minister were also present. This was a courtesy meeting, no special discussion took place. We had not met after the election… pic.twitter.com/zEsgrHqAOw
— ANI (@ANI) June 7, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार से पांच सांसद देने वाले चिराग पासवान जब शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए तो काफी खुश नजर आ रहे थे. वहां उनकी मुलाकात हिमाचल से सांसद बनी कंगना रनौत से हो गई, जो 13 साल पहले उनके साथ फिल्मों में काम कर चुकीं थीं. दोनों एक दूसरे का हाल चाल पूछा और फिर कुछ राजनीति की बातें भी हुईं.
सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान ने एनडीए सराकर में अपनी कोई शर्त नहीं रखी है, उनका कहना है कि वो नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर काम करेंगे. जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको अच्छी तरीके से निभाएंगे. उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार को आगे ले जाना है.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेगें प्रधानमंत्री
शुक्रवार को पुराने संसद भवन के हॉल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा. जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया. बैठक में बिहार के भी सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहे. चिराग पासवान, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह समेत सभी नेताओं ने पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनाए जाने पर एक मत से मंजूरी दी. इसके साथ ही तमाम नेताओं ने एक दूसरे को बधाई भी दी.
ये भी पढे़ंः ‘नीतीश कुमार बिहार के बुजुर्गों का भी पैर छूएं, लालू यादव का…’, बोले पप्पू यादव नरेंद्र मोदी तो उनके हमउम्र हैं