Fashion

Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav on Collapsed bhagalpur sultanGanj aguwani bridge third time ann


SultanGanj Aguwani Bridge Collapsed Third Time: बिहार के भागलपुर सुल्तानगंज में अगुवानी पुल शनिवार को तीसरी बार गिरकर टूट गया है, इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि है तीसरी बार पुल गिरा है. जब हम सरकार में थे तब हमने कमेटी बनाई थी. कमेटी की जो रिपोर्ट है उसे सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए. हमारी सरकार चली गई अब कमेटी की रिपोर्ट सरकार को रखनी चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में ऐसे कई पुल गिर चुके हैं, जो भी इसमें संलिप्त है उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए. जब हम सरकार में थे तो हमने रिव्यू मीटिंग की थी और कहा था कि इसको तुड़वाकर फिर दोबारा बनवाना चाहिए. कोर्ट में मामला चल गया था कोर्ट में रोक लग गई थी, लेकिन अब देखना होगा कि फुल तीसरी बार गिरा है या कब तक यह पुल बन पाएगा पता नहीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इस पुल के डिजाइन में गड़बड़ी है, जो मंत्री हैं उन्होंने इसको लेकर कोई समीक्षा बैठक अभी तक नहीं की है. इसकी जानकारी नहीं है. अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 लाख नौकरी का वादा कर रहे हैं, इससे उनको खुशी मिलती है तो उनको खुश रहने दीजिए. 

बता दें कि गंगा नदी पर बन रहा अगुवानी पुल का पिलर संख्या 9 और 10 के बीच के स्लैब के सेगमेंट के लिए बना स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया है. गंगा नदी में जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण दबाव में स्लैब का आयरन स्ट्रक्चर नदी में जा गिरा. इससे पहले दो बार इस पुल का हिस्सा टूट चुका है. तीसरी बार पुल गिरने के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि त्रुटिपूर्ण डिजाइन को पहले से ही हटाया जा रहा था. शनिवार को उसी त्रुटिपूर्ण डिजाइन का क्षतिग्रस्त हिस्सा गंगा नदी में समाया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *