Bihar Know about 6 more accused arrested From deoghar in NEET paper leak case
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक का मामला अब काफी तूल पकड़ चुका है. इस मामले में बिहार और झारंखड के कई पेपर लीक माफियाओं का नाम सामने आया है. इस मामले में पटना पुलिस ने 13 लोगों को गिफ्तार किया था, जिन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. अब इस मामले में 6 और आरोपियों के झारखंड के देवघर से पकड़ा गया है, जिनके नाम भी अजीब है. किसी का नाम पंकू तो किसा का नाम काजू तो कोई चिंटू है. इसके अलावा तीन और नाम परमजीत सिंह, अजीत कुमार, और राजीव कुमार हैं. यह सभी नालंदा के रहने वाले हैं .
जानाकरी के मुताबिक इनको देवघर में एम्स के बगल के मकान से गिरफ्तार किया गया है, अब आर्थिक अपराध इकाई इन्हें पटना के न्यायालय में पेश कर सकती है. पेश करने के बाद EOU न्यायालय से उनकी रिमांड पर मांग सकती है. फिलहाल इन सबसे पूछता चल रही है. इससे पहले बिहार से ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन को शिक्षा मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तलब किया गया था. क्योंकि इस मामले में ईओयू की टीम ही जांच कर रही है. खबर है कि टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को अपनी जांच की पूरी रिपोर्ट सौंप दी है.
इस मामले में एनटीए पर आरोप भी लगा कि वो बिहार की ओईयू की टीम को जांच में सहयोग नहीं कर रही है. इसके बाद बड़े पैमाने पर देश भर में विरोध भी हुआ, विपक्ष ने भी लगातर इस मामले में सरकार को घेरा. तब जाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भी एक्शन में आया और पूरी जामकारी मांगी. अब इस मामले में बड़े पैमाने पर जांच होने की उम्मीद है. पहले ही इस परीक्षा में 100 प्रतिशत मार्क्स आने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज है, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद जांच के आदेश दिए.
वहीं मामले को लेकर पूरे देश और बिहार में भी जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. बिहार में सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ता छात्र समर्थ सड़क पर भैंस के साथ प्रदर्शन करते हुए नजर आए. छत्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तसवीर को भैंस पर चिपका कर धर्मेंद्र प्रधान को भैंस बताया है, छत्रों ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है और इस प्रदर्शन के जरिए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. वह इस परीक्षा को फिर से करने की बात भी कह रहे हैं. छात्रों ने मांग की कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो EOU पर हम लोगों को भरोसा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, EOU को NTA ने दिया ओरिजिनल प्रश्न पत्र, रद्द होगी परीक्षा?