Fashion

Bihar Jehanabad 7 Killed in Stampede in Siddheshwar Nath Temple Barabar Pahar Banavar ANN


Jehanabad News: आज (12 अगस्त) सावन की चौथी सोमवारी है और बिहार के जहानाबाद में रविवार (11 अगस्त) की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के बाहर मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई. प्रशासन की ओर से सात लोगों की मौत की पुष्टि की गई है लेकिन यह संख्या और बढ़ सकती है. कई लोगों को इलाज के लिए स्थानीय मखदुमपुर अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

सोमवारी के मौके पर जल चढ़ाने के लिए होती है भीड़

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची. राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरू कराया गया. दरअसल, सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ होती है. सोमवारी के मौके पर भीड़ बढ़ जाती है. इसको देखते हुए रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी. 

इस मामले में एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि इस पर थोड़ी देर में आधिकारिक तौर पर वह बात करेंगे. क्या सुरक्षा में कमी थी? इस पर उन्होंने कहा कि रविवार की रात में ज्यादा भीड़ होती है. तीन सोमवारी के बाद ये चौथी सोमवारी थी. हमलोग इसको देखते हुए सतर्क थे. जिस तरह से सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम की तैनाती होती है उस तरह से की गई थी. ये दुखद घटना है. आगे की जो प्रक्रिया वो पहले हम लोग कर रहे हैं.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ के बाद गिर गए थे. दम घुटने लगा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने प्रशासन पर आरोप लगाया. कहा कि लाठीचार्ज करने की वजह से यह हुआ है. एनसीसी के लोग ड्यूटी कर रहे थे. बिहार पुलिस का कोई नहीं था. वहीं जल चढ़ाने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि पहाड़ पर ऊपर में पुलिस और लोगों में बहस के बाद लाठी चलाया गया तो लोग पीछे की तरफ भागने लगे. उसी में यह घटना हो गई है. लोग नीचे की तरफ गिरते चले गए. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: शराब कांड में जेल गए JDU नेता को बीस सूत्री समिति में मनोनयन, जहानाबाद में मचा सियासी बवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *