Fashion

Bihar JDU MP Devesh Chandra Thakur Praised Lalu Prasad Yadav BJP Gave Advice ANN


JDU MP Devesh Chandra Thakur News: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी पार्टी और सहयोगी दल बीजेपी पर हमला बोला है. इतना ही नहीं बल्कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उन्होंने तारीफ भी की है. बीते बुधवार (31 जुलाई) को वैशाली में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए सभी पार्टियों ने जोर लगा दिया था. आरजेडी तो प्रतिद्वंदी थी. हमको पता ही नहीं चला कि जेडीयू-बीजेपी हमारे आगे थी या पीछे. देवेश चंद्र ठाकुर के चलाए गए तीर पर अब बयानबाजी शुरू हो गई है.

गुरुवार (01 अगस्त) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर के व्यक्तिगत रिश्ते किससे और कहां हैं इससे फर्क नहीं पड़ता. राजनीतिक आदमी के व्यक्तिगत रिश्ते होते हैं. चुनाव हमेशा कार्यकर्ता और संगठन ही जिताता है. लोकसभा चुनाव बीजेपी और जेडीयू साथ-साथ लड़ी थी. जीत कार्यकर्ताओं की हुई. उनकी मेहनत थी, लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर कई बार बोल चुके हैं कि वह कार्यकर्ताओं की वजह से जीते हैं. वह इसके लिए कई बार बीजेपी-जेडीयू के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

जेडीयू सांसद के बयान पर आरजेडी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने लालू यादव सामाजिक न्याय के नेता हैं. उन्होंने ऐतिहासिक काम किया है, इसलिए देवेश चंद्र ठाकुर उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, लेकिन देवेश चंद्र ठाकुर ने जेडीयू और बीजेपी को एक्सपोज कर दिया. उन्होंने जेडीयू और बीजेपी का जो बेसिक कैरेक्टर है लोगों की पीठ में छुरा मारने वाला उसको आज एक्सपोज कर दिया. उन्होंने बता दिया कि यह दिखते तो साथ में हैं लेकिन साथ काम नहीं करेंगे, आपके पीछे आकर आपकी पीठ में छुरा भोंक देंगे.

देवेश चंद्र ठाकुर ने क्या कहा है?

बता दें कि वैशाली पहुंचे देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने बयान में यह कहा है कि, “लोकसभा चुनाव में मुझे जीत जेडीयू और बीजेपी की वजह से नहीं बल्कि अपने 20 साल से किए गए व्यक्तिगत काम के कारण मिली है. लालू जुबान के पक्के नेता हैं. 2002 में जब पहली बार बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ रहा था तब लालू यादव से मदद मांगने गया था. उन्होंने मेरी मदद की थी. लालू यादव से मेरे व्यक्तिगत रिश्ते काफी अच्छे हैं. लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा.”

यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव से पहले JDU ने सीटों को लेकर ठोका दावा तो भड़की BJP, नीरज बबलू ने कह दी बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *