bihar JDU MLC Khalid Anwar reaction on union budget said Special state status should given ANN | आम बजट से JDU खुश नहीं? बोले MLC खालिद अनवर
Khalid Anwar On Union Budget: जेडीयू के बड़े अल्पसंख्यक नेता और MLC खालिद अनवर (Khalid Anwar) ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश बार बार यह मांग करते रहे हैं कि बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलना चाहिए या स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए. कुछ टेक्निकल ख़ामियां हैं नीति आयोग की जिसकी वजह से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पा रहा है. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो और तेजी से विकास होगा. यह हमारी पार्टी की मांग रही है.
‘टेक्निकल खामियों के कारण नहीं मिल रहा स्पेशल स्टेटस’
खालिद अनवर ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में कई बार यह मांग हमारी पार्टी की ओर से रखी गई है. अभी विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो अच्छा है, लेकिन टेक्निकल परेशानी है. टेक्निकल परेशानियों को दूर करते हुए दिया जाए. स्पेशल स्टेटस का दर्जा नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुझे उम्मीद है कि मौजूदा केंद्र सरकार देगी. बजट में जो घोषणाए की गई ठीक हैं, लेकिन बिहार को और भी कुछ मिलना चाहिए था.
ओवरऑल देखा जाए तो बिहार को 3 एयरपोर्ट मिल रहा है. कोसी परियोजना दी गई है. मखाना बोर्ड का गठन हो रहा है. IIT पटना का एक्सपेंशन हो रहा है. बिहार को सौगात दी गई है. फ़ूड पार्क खुलेगा. बजट में बिहार को अच्छा मिला है और अच्छा मिलना चाहिए था.
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट पेश किया, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा का जिक्र न होने से जेडीयू की टीस नजर आ रही है. पार्टी की ये पुरानी मांग रही है. चुनावी साल है. RJD ने भी बजट पर सवाल खड़ा किया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान नहीं हुआ. वहीं चुनावी साल होने के कारण बजट में बिहार का दबदबा दिखा है. बिहार के हिस्से में खूब सौगातें आई हैं.
बजट में बिहार को मिलीं कई सौगातें
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी. पटना IIT को वित्त पोषण करने का एलान हुआ है. मखाना बोर्ड बनाने का भी ऐलान हुआ है. इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग का अवसर मिलेगा. 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे. बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट. पटना, बिहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी. 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फूड प्रोसेसिंग के लिए बिहार को तोहफा, बजट में नेशनल इंस्टीट्यूट का ऐलान