Fashion

BIHAR JDU leader Neeraj Kumar reacted to Omar Abdullah statement and targeted rahul gandhi Jammu Kashmir Assembly elections | Bihar News: उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेडीयू ने कांग्रेस को घेरा, कहा


जेडीयू नेता नीरज कुमार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जरिए अफजल गुरु पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में वोट के लिए बयान देना अच्छी बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी को स्पष्टीकरण देना चाहिए क्या वो इस बयान से सहमत हैं, क्योंकि उन्होंने उनके साथ गठबंधन किया है. 

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा “…राजनीति में वोट के लिए बयान देना अच्छी बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए. राहुल गांधी ने अगर उनके (नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ) साथ गठबंधन किया है तो क्या वे उनकी (उमर अब्दुल्ला) राय से सहमत हैं या असहमत हैं?”

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अफजल गुरु की फांसी से जम्मू-कश्मीर सरकार का कोई लेना-देना नहीं था. अगर ऐसा होता तो राज्य सरकार की अनुमति से ऐसा किया जाता. मैं साफ शब्दों में बता देता हूं कि ऐसा नहीं होता. हम ऐसा नहीं करते. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसे फांसी देने से कोई उद्देश्य पूरा हुआ. केंद्र सरकार ने अफजल गुरु को फांसी देने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की अनुमति या सहमति नहीं ली थी. 

आपको बता दें कि विस चुनाव में कांग्रेस और एनसी के बीच गठबंधन हुआ है. अधिकतर सीटों पर दोनों के बीच सहमति बन गई है. कुछ सीटों पर क्षेत्रीय कांग्रेस नेता अड़े हुए हैं. बाकी सीटों को गठबंधन की सीमा में लाने के प्रयास किया जा रहा  और इसके बाद ही ये गठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव में राजनीति सिर चढ़कर बोल रही है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को बताया जंगलराज का युवराज, कहा- आरजेडी मतलब समाज में उन्माद…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *