Fashion

Bihar Jawahar Navodaya Vidyalaya student dead body found in Tetar Dam of Gaya ann


Jawahar Navodaya Vidyalaya student dead: गया जिले के तेतर डैम में शनिवार (27 जुलाई) की सुबह शव तैरने की सूचना मिली. उसके बाद  शव को बाहर निकाला गया तो शव में बड़ा पत्थर का टुकड़ा बांधा हुआ था. शव मिलने की सूचना के बाद अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई. शव की पहचान जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन के 11 वीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार पिता दिनेश मिस्त्री के रूप में की गई है, जो गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के वभण्डी गांव का रहने वाला था.

डैम के सुरक्षाकर्मियों पर खड़े हो रहे सवाल

तेतर डैम में मिले शव से तेतर डैम पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी कई सवाल खड़ा करता है कि आखिर डैम की सुरक्षा में दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है इसके बाबजूद डैम तक शव कैसे पहुंचा? पुलिस चौकी बनाई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तेतर डैम में आम लोगो के प्रवेश पर प्रतिबन्ध है. चुकी गंगा उद्भव  योजना के तहत तेतर डैम का निर्माण कराया गया था. बिहार सीएम नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 2022 में लोकार्पण किया गया था. इसी डैम में गंगा का पानी स्टोरेज किया जाता है, जहां से गया जिले में इसकी जलापूर्ति की जाती है. जवाहर नवोदय विद्यालय से तेतर डैम की दूरी 3 km है.

बाल कटाने के लिए बाहर गया था छात्र

घटना के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय गया के प्रिंसिपल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह बाल कटवाने के लिए बोलकर स्कूल से बाहर निकला था, जिसके बाद वापस वह नहीं लौटा. शुक्रवार को अतरी थाना में लापता का आवेदन विद्यालय की तरफ से दिया गया था. जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल कटाने आदि की सभी सुविधा विद्यालय परिसर में ही होती है, इसके बाबजूद वह बाल कटाने की बात बताकर स्कूल से बाहर निकला था. प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल का सीसीटीवी कैमरा भी खराब है.

वहीं नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि तेतर डैम से शव को बाहर निकाला गया है. शव को पत्थर का टुकड़ा से बांध कर फेंका गया था. शव की पहचान हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मामला संदेहास्पद है. पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना में तीन सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, आक्रोशितों ने आरोपी के घर को जलाया 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *