Fashion

bihar jan suraaj Prashant Kishor attack on CM Nitish kumar regarding his health ann


Prashant Kishor: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपना आमरण अनशन खत्म किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सत्याग्रह का ऐलान किया और सीएम नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने एक बार फिर सीएम को बीमार बताया. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उनका हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए. 

सीएम की मानसिक स्थिति की जांच हो-पीके

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति की जांच हो. 13 करोड़ लोगों के मुखिया कितने स्वस्थ हैं या नहीं ये सार्वजनिक होना चाहिए. अगर सीएम ठीक नहीं है तो चुनाव में 11 महीने का वक़्त है, 11 महीनों तक बिहार कौन चलाएगा ये जनता को पता होना चाहिए. सीएम के मानसिक स्वास्थ्य की जांच सरकार के लोग और अधिकारी अपने ही डॉक्टर से करवा सकते हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि उनकी मानसिक स्थिति क्या है?

वहीं इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी मामले को लेकर कहा कि छात्रों ने सरकार को बहुत समय दिया. राज्यपाल से लेकर मुख्य सचिव तक सभी ने छात्रों की समस्याएं सुनीं लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. अब न्यायालय पर भरोसा है. पीके ने कहा कि बिहार में अब सिर्फ छात्रों की समस्याओं पर बात नहीं होगी. पूरे बिहार की समस्याओं के सुधार के लिए वह सत्याग्रह करेंगे. उन्होंने कहा, “आज से मैं सत्याग्रह शुरू करने जा रहा हूं. 

प्रशांत किशोर को मंगल पांडेय की चेतावनी

वहीं प्रशांत किशोर के सीएम पर दिए बयान पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर मर्यादा में रहें. अनशन की वजह से खुद प्रशांत किशोर की मानसिक स्थिति तो खराब नहीं हो गई. सीएम कितनी मेहनत कर रहे हैं, बिहार की जनता के लिए ये सब देख रहा है. पीके सिर्फ़ मीडिया में आने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं. अगर पीके की मानसिक हालत ठीक नहीं तो बताएं मैं कोइलवर अस्पताल में भर्ती करवा दूंगा. 

ये भी पढ़ेंः ‘जय नीतीश…तय नीतीश, अब कुछ नहीं हो सकता’, जीतन राम मांझी के 20 सीट की डिमांड पर बोले दिलीप जायसवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *