bihar Jan Suraaj chief Prashant Kishor targeted NDA government Nitish kumar PM MODI
Prashant Kishor Targeted NDA Government: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में होने वाले उपचुनाव के प्रचार के दौरान एनडीए सरकार पर रविवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, बेराजगारी और भूखमरी वाला राज्य है, जिसकी जिसकी जिम्मेदार एनडीए सरकार है. क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों जगह इन्हीं की सरकार है.
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार, भाजपा की यहां सरकार है और केंद्र में भाजपा-नीतीश कुमार की सरकार है आज बिहार देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, बेराजगारी और भूखमरी वाला राज्य है. नीतीश कुमार आंकड़े जारी कर दें, अगर हम जो कह रहे हैं वो गलत है”.
#WATCH गया (बिहार): जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार, भाजपा की यहां सरकार है और केंद्र में भाजपा-नीतीश कुमार की सरकार है आज बिहार देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, सबसे ज्यादा अशिक्षित, बेराजगारी और भूखमरी वाला राज्य है। नीतीश कुमार आंकड़े जारी कर दें अगर हम जो कह रहे… pic.twitter.com/9cYhIkaTlw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीति आयोग के जरिए जारी किया गया आंकड़े आप देख सकते हैं. ये 18-19 साल के नीतीश कुमार के राज्य के बाद और 35 साल लालू यादव के राज्य के बाद आंकड़ा है. ये स्थिति बदलनी चाहिए और जनता भी यही चाहती है”.
प्रशांत किशोर के उम्मीदवार भी मैदान में
बता दें कि बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने भी अपनी पार्टी से उम्मीदवार खड़े किए हैं, इसे लेकर वो धुंआधार प्रचार भी कर रहे हैं और लोगों को समझाने में जुटे हैं कि उनकी पार्टी राज्य में नया विकल्प है. प्रशांत ने जब से अपनी पार्टी का ऐलान किया है, या यूं कहें जब से राजनीति में कूदे हैं, तब से वो लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनडीए को निशाना बना रहे हैं. हालांकि उनके निशाने पर आरजेडी भी है, लेकिन बिहार में वो अपना प्रतिद्वंदी एनडीए को मानते हैं, क्योंकि उनके हिसाब से आरजेडी तो पहले ही लड़ाई से बाहर है.