Bihar is Going to Get New Chief Secretary Which Names Are in Race KK Pathak Chaitanya Prasad Pratyaya Amrit ANN
Bihar Chief Secretary: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल देखा जा सकता है. राज्य के सबसे बड़े अधिकारी बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में यह सवाल है कि उनके बाद बिहार का मुख्य सचिव कौन होगा? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में किस अधिकारी पर भरोसा करेंगे? इस पर अटकलें शुरू हो गई हैं. कई ऐसे नाम हैं जो किसी न किसी कारण रेस में हैं.
वरीयता के हिसाब से देखा जाए तो पहला नाम 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा का नाम आता है. वह जुलाई 2025 में रिटायर करेंगे. अभी वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कोयला सचिव हैं. 2021 के सितंबर महीने में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे. उससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री के सचिव सहित पथ निर्माण विभाग, कृषि विभाग के प्रधान सचिव बिहार में रह चुके हैं.
नीतीश ने चाहा तो बिहार आ सकते हैं अमृत लाल मीणा
दूसरे नंबर पर 1990 बैच के चैतन्य प्रसाद का नाम आता है. वह अगस्त 2025 में रिटायर करेंगे. अभी वह बिहार सरकार में विकास आयुक्त हैं. साथ ही जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह दो नाम टॉप लिस्ट में है. हालांकि वरीयता के हिसाब से देखा जाए तो अमृत लाल मीणा बड़े दावेदार हो सकते हैं परंतु वह अभी दिल्ली में है. जानकार बताते हैं कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चाहा तो अमृत लाल मीणा बिहार आ सकते हैं.
हालांकि अधिसंख्य जानकार यह मान रहे हैं कि अभी वर्तमान समय में चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त हैं और बिहार की भौगोलिक स्थिति को समझ रहे हैं. अगले वर्ष चुनाव होना है. ऐसे में ज्यादा उम्मीद चैतन्य प्रसाद पर लगाया जा रहा है कि उन्हें मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. रही बात रिटायरमेंट की तो यह मुख्यमंत्री और केंद्र के हाथों में होता है और अभी दोनों जगह एनडीए की सरकार है, ऐसे में अगर 2025 के अगस्त में रिटायर हो रहे हैं तो चार-पांच महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार लेना सरकार के हाथ में है.
केके पाठक की संभावना ना के बराबर
वहीं दूसरी ओर 1990 बैच के कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक 2025 के बाद रिटायर करेंगे, लेकिन उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाना है. इसके लिए नीतीश कुमार ने पहले ही मुहर लगा दी है. वह सरकार की किरकिरी भी करवा चुके हैं. इनके संभावना ना के बराबर है. एक और चर्चिच अधिकारी हैं. 1991 बैच के अधिकारी एस सिद्धार्थ. वह नवंबर 2025 में रिटायर करेंगे. नाम की चर्चा है लेकिन इनकी संभावना भी नहीं है.
ब्रजेश मेहरोत्रा का भी हो सकता है एक्सटेंशन
उधर स्वास्थ्य विभाग और पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत जो 1991 बैच के हैं और वह 2027 में रिटायर करेंगे. वह मुख्यमंत्री के काफी चहेते अधिकारी भी हैं, लेकिन इन सब के बीच बड़ी बात यह है कि उक्त तीनों अधिकारी मुख्य सचिव वाले पद के लेवल में नहीं हैं. मुख्य सचिव के लिए किसी विभाग के प्रधान सचिव के पद का लेवल होना चाहिए. ये सभी अपर मुख्य सचिव हैं. दूसरी ओर चर्चा है कि बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का भी एक्सटेंशन हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: देश के लिए शहीद हो गया छपरा का लाल दीपक, पिता ने गर्व से सेना में भेजा था, अब पसरा मातम