Bihar intermediate Girls student Suicide by jumped into punpun river in Patna SDRF team searching
Girls Student Jumped Into Punpun River: राजधानी पटना में इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने उफनती नदी में छलांग लगा दी. छात्रा को नदी में कूदते वहां कुछ लोगों ने देख लिया. इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने भी नदी में लड़की को बचाने के लिए कूद गया, लेकिन वो लड़की को नहीं बचा सका. छात्रा पानी की तोज धार में बह गई. ये घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में हुई.
इसके बाद घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई. एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर लड़की की तलाश कर रही है. छात्रा की पहचान सोमर पासवान की 18 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इंदु किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज थी और उसने अचानक पुल से पुनपुन नदी में छलांग लगा दी.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लड़की को बचाने का कई लोग प्रयास करने लगे. वहां मौजूद एक युवक अपनी जान पर खेल कर उसे बचाने के लिए खुद ही नदी में कूद गया. नदी उफन पर थी और उसकी धार तेज थी. जिसकी वजह से लड़की पानी में तेजी से बह गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद गौरीचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम नदी में बच्ची की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. वहीं, लापता बच्ची के परिजन दहशत में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. गौरीचक थाने की थानाध्यक्ष चिंकी कुमारी ने बताय कि एक लड़की के नदी में कूदने की सूचना मिली है. वो घर वालों से किसी बात पर नाराज थी, इसलिए ऐसा कदम उठा लिया. जांच की जा रही है. अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. लड़की की तालाश जारी है.