Fashion

Bihar Independent candidate Pappu Yadav controversial statement regarding Vote counting In purnea seat


Pappu Yadav Press Conference: पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को ललकारते हुए कहा है कि मंगलवार चार जून को मतगणना के समय मरने की तैयारी करके आना है, सिर पर कफन बांध के आना है. अगर पूर्णिया सीट पर लोकतंत्र की जबरदस्ती मौत हुई तो महाभारत होगा.  

डीएम और एसपी से कही ये बात

पप्‍पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए साफ-साफ कहा कि पूर्णिया के डीएम और एसपी मतगणना की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ करवाएं. हमारा पूरा सहयोग रहेगा, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारा एक-एक कार्यकर्ता कफन बांधकर तैयार है. कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे. इस दौरान पप्पू यादव के तेवर काफी तल्ख दिखाई दिए. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार के हर कार्यकर्ता को कल मरने के लिए तैयार रहना चाहिए.  

चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल

पप्‍पू यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सवाल उठाए और कहा कि पोस्‍टल बैलेट की गिनती पहले क्‍यों नहीं हो रही है? चुनाव आयोग इसे आखिरी में क्‍यों करा रहा है. पोस्टल बैलेट की गिनती को आखिरी में कराना गड़बड़ी और बेईमानी का रास्ता है. उन्‍होंने इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों से अपील भी की है कि वो पोस्टल बैलेट की गिनती अपने सामने कराकर और दस्तखत करके रखें. 

बता दें कि पूर्णिया में पूर्व सांसद पप्पू यादव का मुकाबला आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा से है. पप्पू यादव यहां से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस से टिकट ना मिल पाने के कारण वो यहां से निर्दलीय खड़े हुए थे, क्योंकि आरजेडी ने कांग्रेस को ये सीट दी ही नहीं. अब पप्पू यादव के लिए इस चुनाव में जीत नाक का सवाल है, क्योंकि उन्होंने अपनी जीत का जोरदार दावा कई बार किया है. बहरहाल अब तो कल का दिन ही बताएगा कि पप्पू यादव के सिर पर जीत का सेहरा बंधता है या नहीं. 

ये भी पढ़ेंः Vote Counting: पटना में वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *