Bihar Heat Wave fans and coolers are being installed to cool electric transformers in Gaya ann
Bihar Heat Wave: गया में पिछले पांच दिनो से भीषण गर्मी और हिट वेब की चपेट में है. 44 डिग्री तक तापमान जा पहुंचा है. इस भीषण गर्मी में गया शहरी क्षेत्र में बिजली की आवाजाही ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. इस भीषण गर्मी में भी आमजनों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो. इसके लिए बिजली विभाग जुटा है. शहर के गांधी मैदान पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मरों का तापमान से बुरा हाल है. ट्रांसफॉर्मर का तापमान को नॉर्मल रखने के लिए बिजली विभाग कूलर, पंखा लगाया है और हर आधे-एक घंटे पर पानी का छिड़काव कर रहा है.
गर्मी में लोड बढ़ने की वजह से प्रतिदिन बिजली का तार जल जा रहा है तो वहीं दो ट्रांसफॉर्मर प्रतिदिन जलने की घटना हो रही है. इस बीच निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को लेकर बिजली विभाग सभी कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रखा है.
प्रतिदिन लगाया जा रहा है 1 से 2 ट्रांसफॉर्मर- अभियंता संजय कुमार
गया में मगध प्रमंडल के अधिक्षण अभियंता संजय कुमार बेरियो ने बुधवार को बताया कि भीषण गर्मी में काफी लोड बढ़ गया है. जहां पहले 100 मेगावाट बिजली की खपत थी. अभी 150 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. जिसके बाद पावर ट्रांसफार्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर सभी ओवरलोडेड हो गया है. इस कारण तार पर लोड पड़ने से जल जा रहा है और इसे ठीक करने में 2 से 3 घंटा का समय लग रहा है. लोड कम करने के लिए प्रतिदिन 1 से 2 ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. शहर में 20 से 22 घंटा की बिजली आपूर्ति की जा रही है. बिजली विभाग की व्यस्तता काफी बढ़ी है. लोड अनबैलेंस हो जा रहा है.
तापमान बढ़ने से बढ़ गई हैं मुश्किलें
वहीं, गांधी मैदान पावर सब स्टेशन के विद्युतकर्मी रजत कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पावर ट्रांसफार्मर का तापमान को नॉर्मल करने के लिए कूलर और पंखा तो लगाया ही गया है. इसके अलावे पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार, सम्राट को पटना तो विजय सिन्हा को दो जिलों की जिम्मेदारी