Fashion

Bihar Health Minister Tejashwi Yadav Reached Sonpur Hajipur Late Night And Did Inspection Of The Hospital


पटना: स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने विभाग को लेकर एक्शन में हैं. गुरुवार की देर रात सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल, सारण और हाजीपुर सदर अस्पताल का उन्होंने अचौक निरीक्षण किया. अचौक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय सेवाओं, सुविधाओं, दवाओं, उपकरणों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की जानकारी उन्होंने ली. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय प्रशासन को सुधारात्मक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर वीडियो भी शेयर किया है. वहीं, तेजस्वी यादव के अचौक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर शेयर किया वीडियो 

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘कल देर रात सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल, सारण तथा सदर अस्पताल, हाजीपुर का औचक निरीक्षण कर रात्रि में चिकित्सीय सेवाओं, सुविधाओं, दवाओं, उपकरणों, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की तथा सुधारात्मक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए’ 

निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने कही ये बात

वहीं, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो हम पॉलिसी बनाते हैं, पैसा खर्च करते हैं क्या उसका सही से उपयोग किया जा रहा है या नहीं, लोगों को उसका फायदा हो रहा है या नहीं? ये बहुत महत्वपूर्ण है. जमीनी सच्चाई तब तक नहीं पता चलेगी जब तक आप खुद जाकर उसे ना देखें. कई चीजों में सुधार हुआ है, लेकिन जिनमें कमियां हैं उन कमियों को ढूंढ कर उन्हें पूरा करने की जरूरत है. बता दें कि 2022 में महाठबंधन की सरकार बनते ही तेजस्वी यादव राजधानी पटना के पीएमसीएच सहित कई अस्पतालों का निरीक्षण करने देर रात पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने लापरवाही देखते हुए कई कर्मियों पर कार्रवाई भी की थी, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में खूब हो रही थी.

ये भी पढे़ं: Patna School Close: बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, पटना DM ने जारी किया ऑर्डर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *