Fashion

Bihar government providing free competitive exam coaching to economically weak meritorious students


Free Competitive Exam coaching: बिहार में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार ने निशुल्क कोचिंग सेवा शुरू की है. इसके तहत छात्र-छात्राएं नेट, जेआरएफ गेट और पीएचडी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. सरकार ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ये योजना शुरू की है. 

साल 2022 में ही पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना को लागू किया था. इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक पदों पर एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में नियुक्ति में इन वर्गों की भागीदारी बढ़ाना है. सरकार ने फैसला लिया है कि प्रयोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी. 

इसके लिए प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों में एक-एक सेंटर खोले गए हैं. हर सेंटर पर योजना की निगरानी की जिम्मेदारी बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम को सौंपी गई है. योजना के मुताबिक हर सेंटर पर कोचिंग के लिए 60-60 विद्यार्थियों के दो-दो बैच संचालित होंगे. एक साल में 240 युवाओं को प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार किए जाने की योजना है.

कोचिंग करने वाले छात्रों  के अभिभावक की  वार्षिक आय तीन लाख रुपये होनी चाहिए, तभी वो इस योजना का लाभ उठा पाएंगे.  इस दिए गए लिंक पर https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/cache/41/09-Jul-24/SHOW_DOCS/Carreer%20guidance.pdf क्लिक करके विभाग की योजना की पूरी जानकारी ली जा सकती है. इच्छुक छात्र छात्राएं विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *