Bihar Government Jobs Recruitment on 27370 Post Before Assembly Election 2025 Agriculture Department Health Department
Nitish Government Jobs: बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले कई विभागों में बंपर भर्ती निकली है. मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी है. कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 27,370 पदों पर नई नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई. ऐसे में सरकारी नौकरी के लिए बेहतर मौका है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी होगी बहाली
मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली-2024 के आलोक में कुल 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के कुल 35 नए पदों पर बहाली के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है.
राज्य के कुल छह जिलों रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थाई रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोला जाएगा. इन प्रयोगशालाओं में परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक और उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 नए पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पद
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगी है. इसमें कुल 20,016 नए पदों का सृजन किया गया है. शैयायुक्त आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल, पटना के संचालन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 नए पदों का सृजन किया गया है.
सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 1653 पदों का सृजन
बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली-2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 1653 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब राज्य में सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या को बढ़ाकर 3306 किया जाएगा.
कैबिनेट की ओर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की भर्ती की स्वीकृति भी दी गई है. हर 10 पंचायत पर एक सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी होंगे. दूसरा शिक्षा विकास पदाधिकारी की भी बहाली होगी. ये प्रखंड स्तर का होगा. ये शिक्षा से संबंधित कार्यों का सुपरविजन करेंगे.
यह भी पढ़ें- मंत्रियों का वेतन-भत्ता बढ़ा, 27 हजार से अधिक पदों का सृजन, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडे पास