bihar Gopalganj Police disclose chowkidar murder case in liquor smugglers had killed
Police Disclose Chowkidar Murder Case: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को शराब तस्करों को जेल भेजने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने बुधवार को चौकीदार की हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दावा किया कि जेल भेजने के प्रतिशोध में शराब तस्करों ने चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार झमिंद्र राय का शव मंगलवार को सोनवलिया गांव के पास से बरामद किया गया था. राय एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में अपराधियों ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.
बाप बेटे ने बनाई थी हत्या की प्लानिंग
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. दीक्षित ने बताया कि गम्हरिया गांव निवासी सुरेंद्र राय को पुलिस ने अगस्त महीने में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. अक्टूबर माह में जेल से बाहर निकलने के बाद उसने बेटे विकेश के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की प्लानिंग बनाई थी. उसे आशंका थी कि चौकीदार राय की सूचना के बाद ही उसकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद वह इससे बदला लेने के फिराक में था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात झमिंद्र राय एक शादी समारोह से जब लौट रहे थे तब सुरेंद्र राय और उनके पुत्र विकेश कुमार ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी. इस मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने चौकीदार से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
आरोपियों ने की पुलिस पर फायरिंग
मंगलवार की देर रात जब पुलिस छापेमारी करने गम्हरिया गांव में पहुंची, तब विकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें विकेश को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. एसपी दीक्षित ने कहा कि न्यायालय में शीघ्र ही चार्जशीट सौंपते हुए स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए पुलिस की ओर से अनुशंसा की जाएगी और जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: JDU ने भी मिलाए उपराष्ट्रपति के सुर में सुर, केंद्र सरकार को दे दी CM नीतीश से सीख लेने की नसीहत