Fashion

Bihar Gopalganj Friend Killed Friend After Dispute in 5 Rupees Kurkure Shocking Revelation in Murder Case


Murder for Kurkure in Gopalganj Bihar: कई बार कहा जाता है कि दोस्ती में लोग जान तक दे देते हैं, लेकिन बिहार के गोपालगंज में कुछ उल्टा हो गया है. यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त की ही जान ले ली. हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वह भी चौंकाने वाला है. पुलिस ने हत्याकांड के एक मामले को सुलझाते हुए बीते मंगलवार (06 अगस्त) को खुलासा किया कि 5 रुपये के कुरकुरे को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी है.

पूरा मामला गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, रविवार (04 अगस्त) की रात ऑफिसर कॉलोनी के पास सावन कुमार उर्फ अश्विनी कुमार सोनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. अगले दिन सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए दावा किया कि पांच रुपये के कुरकुरे खाने के विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया है. हत्या के आरोपित कृतिमान कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे हुआ पूरा विवाद?

गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सावन कुमार रविवार की रात अपने दोस्त कृतिमान के पास गया था. कृतिमान ने पांच रुपये वाले कुरकुरे खरीदने के लिए सावन को 20 रुपये दिए थे. हालांकि सावन रास्ते में ही कुरकुरे खा गया. जब वह कृतिमान के पास पहुंचा तो कुरकुरे खाने को लेकर विवाद हो गया. अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर विवाद को उस समय सुलझा दिया. इसके बाद कुछ देर बाद सावन वहां से अपने घर जाने लगा. इसके बाद कृतिमान ने फोन कर सावन को ऑफिसर कॉलोनी के पास बुलाया. सावन के आते ही उसने उस पर चाकू से वार कर दिया. इससे सावन की मौके पर मौत हो गई.

आरोपित के खिलाफ मिले पर्याप्त सबूत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू और आरोपित के काले रंग की शर्ट को जब्त किया गया है. आरोपित ने यही शर्ट घटना के समय पहना था. उस पर खून का धब्बा लगा हुआ था, जिसे उसने घर पहुंचने पर धो दिया था. पुलिस का दावा है कि आरोपित के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं. बता दें कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी. अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Exam 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन, सेंटर पर पहुंचने से पहले जान लें जरूरी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *